45 साल पहले आई थी ये फिल्म, शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर कर रहे थे नीतू कपूर को डेट, रिलीज हुई मूवी तो कर ली थी शादी
Advertisement
trendingNow12689808

45 साल पहले आई थी ये फिल्म, शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर कर रहे थे नीतू कपूर को डेट, रिलीज हुई मूवी तो कर ली थी शादी

Neetu Kapoor-Rishi Kapoor: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की फिल्म 'कर्ज' को 45 साल पूरे हो गए हैं. इसका जश्न मनाने के लिए कर्ज फिल्म की टीम एक इवेंट में पहुंची थी, जहां एक्ट्रेस नीतू ने चौंकाने वाला खुलासा किया. 

 

Neetu Kapoor-Rishi Kapoor Dating Duing Karz
Neetu Kapoor-Rishi Kapoor Dating Duing Karz

Neetu Kapoor-Rishi Kapoor Dating Duing Karz: द रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिवंगत ऋषि कपूर की कल्ट क्लासिक फिल्म कर्ज का प्रदर्शन किया गया, जिसमें उनकी पत्नी नीतू कपूर भी शामिल हुईं. कर्ज टीम के रीयूनियन के अवसर पर निर्देशक सुभाष घई, सिमी गरेवाल और टीना अंबानी भी उपस्थित थे. अपने दिवंगत पति को श्रद्धांजलि देते हुए नीतू ने खुलासा किया कि वह कर्ज की शूटिंग के दौरान ऋषि को डेट कर रही थीं और जून में जब फिल्म रिलीज हुई, तब तक वे शादीशुदा थे.

सुभाष घई ने नीतू संग शेयर की तस्वीर 
घई ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नीतू के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की. जुग जुग जियो की अभिनेत्री को धन्यवाद देते हुए निर्देशक ने कैप्शन लिखा, कर्ज के इवेंट में इतनी खुशी के साथ शामिल होने और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए नीतू का शुक्रिया, जब आपने कहा कि मैं ऋषि कपूर को डेट कर रही थी जब वे कर्ज़ की शूटिंग कर रहे थे और इसके रिलीज होने के बाद हमने शादी कर ली और कर्ज आज तक एक कल्ट फिल्म बन गई.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

घई ने आगे कहा कि हम सभी ने टीना मुनीम अंबानी और सिमी ग्रेवाल के साथ आपकी उपस्थिति का आनंद लिया और ऋषि कपूर के कर्ज में उनके शानदार प्रदर्शन के बारे में बात की. रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल 45 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. इससे पहले, घई ने अपने इंस्टाग्राम पर रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल की झलकियां प्रशंसकों के साथ साझा की और लिखा, आज कर्ज के सभी सितारों का रीयूनियन. ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देकर एक भावनात्मक क्षण बना और इसके बाद आईनॉक्स मुंबई में कर्ज की स्क्रीनिंग की गई.

उन्होंने आगे बताया कि सिमी गरेवाल, टीना मुनीम और नीतू कपूर ने कार्यक्रम के दौरान एक अभिनेता और एक व्यक्ति के रूप में ऋषि कपूर की सराहना की. रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल ने भारतीय सिनेमा में घई के उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित किया.
इनपुट- एजेंसी 

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;