अनुपम खेर और काजोल को मिलेगा 'राज कपूर फिल्म अवॉर्ड', महाराष्ट्र सरकार ने किया ऐलान
Advertisement
trendingNow12720972

अनुपम खेर और काजोल को मिलेगा 'राज कपूर फिल्म अवॉर्ड', महाराष्ट्र सरकार ने किया ऐलान

Anupam Kher और काजोल को राज कपूर अवॉर्ड के लिए चुना गया है. इन दोनों नामचीन हस्तियों को ये सम्मान 25 अप्रैल को दिया जाएगा. जिसका ऐलान राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.

अनुपम खेर और काजोल
अनुपम खेर और काजोल

Raj Kapoor Award: बॉलीवुड के दो टॉप एक्टर्स को इस साल महाराष्ट्र सरकार ने राज कपूर (Raj Kapoor) फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए चुना है. ये सितारे अनुपम खेर और काजोल हैं. राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने गुरुवार को इसका ऐलान किया. इस खबर से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. साथ ही इन दोनों सेलेब्स को इस सम्मान के लिए सिलेक्ट किए जाने पर बधाई दे रहे हैं. 

काजोल-अनुपम खेर को मिलेगा सम्मान
शेलार ने बताया कि खेर को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया है, जबकि काजोल को राज कपूर स्पेशल कंट्रीब्यूशन पुरस्कार मिलेगा. इन पुरस्कारों में सितारों को क्रमश: 10 लाख और 6 लाख रुपये की नकद राशि भी दी जाती है. 

ये सितारे भी हुए सिलेक्ट

इसके अलावा एक्टर, निर्देशक और निर्माता महेश मांजरेकर को चित्रपति वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा.जिसमें 10 लाख रुपये नकद, एक स्मृति चिन्ह, एक प्रशस्ति पत्र और एक रजत पदक शामिल है. वहीं, एक्ट्रेस मुक्ता बर्वे को चित्रपति वी. शांताराम स्पेशल कंट्रीब्यूशन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जिसमें छह लाख रुपये की नकद राशि, एक स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और एक रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

25 अप्रैल को होगा आयोजन

वर्ष 1993 में गठित लता मंगेशकर संगीत पुरस्कार इस साल दिग्गज मराठी गजल गायक भीमराव पंचाले को दिया जाएगा. इस सम्मान में 10 लाख रुपये नकद, एक स्मृति चिन्ह, एक प्रशस्ति पत्र और एक शॉल शामिल है.शेलार ने मंत्रालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पुरस्कारों की घोषणा करते हुए कहा- ये पुरस्कार उन कलाकारों के अद्वितीय योगदान को मान्यता देते हैं जिन्होंने भारतीय सिनेमा और संगीत को समृद्ध किया है. उनके काम का जश्न मनाना सरकार के लिए सम्मान की बात है.' इसके साथ ही बताया कि ये पुरस्कार वितरण समारोह 25 अप्रैल को यहां एनएससीआई डोम में होगा. आपको बता दें, काजोल की 'मां'फिल्म जल्द ही आने वाली हैं. वहीं वो इससे पहले 'तीन पत्ती' में नजर आई थीं. जबकि अनुपम खेर 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर सुर्खियों में हैं.

 

इनपुट- एजेंसी

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;