Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन लंदन में हुआ था. ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही है उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में हो सकता है. हालांकि, उनकी अमेरिकी नागरिकता के चलते उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने के प्रोसेस में देरी हो सकती है. करिश्मा कपूर भी उनके पार्थिव शरीर का इंतजार कर रही हैं.
Trending Photos
Karisma Kapoor Awaits Sunjay Kapur Body As Funera: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर का गुरुवार को लंदन में निधन हो गया. वे 53 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोलो मैच के दौरान उन्हें दिल का दौरा आया और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. उससे कुछ घंटे पहले तक वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिवेट थे और लगातार कुछ न कुछ शेयर कर रहे थे, लेकिन कहते हैं न जिंदगी बहुत छोटी है और उसका कोई भरोसा भी नहीं है. कब हाथ से निकल जाए.
ऐसा ही कुछ संजय कपूर के साथ भी देखने को मिला. जैसे ही उनके निधन की खबर आई हर कोई हैरान रह गया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि पोलो मैच खेलते समय गलती से एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई, जिससे उन्हें डंक लग गया और दम घुटने से उनकी जान चली गई. अब ये उम्मीद लगाई जा रही है उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में हो सकता है. हालांकि, उनकी अमेरिकी नागरिकता के चलते उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने के प्रोसेस में देरी हो सकती है.
भारत में हो सकता है अंतिम संस्कार
करिश्मा कपूर भी उनके पार्थिव शरीर का इंतजार कर रही हैं. उनके ससुर अशोक सचदेव ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि फिलहाल पोस्टमॉर्टम चल रहा है और सारे दस्तावेज पूरे होने के बाद ही पार्थिव शरीर भारत भेजा जाएगा. संजय कपूर सोना कॉमस्टार लिमिटेड के चेयरमैन थे और भारत के बिजनेस-स्पोर्ट्स वर्ल्ड में एक जाना-पहचाना नाम थे. उन्हें मोटरस्पोर्ट्स और पोलो का बहुत शौक था. उन्होंने साल 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं बेटी समायरा और बेटा कियान.
2016 में हुआ था करिश्मा-संजय का तलाक
2014 में करिश्मा और संजय अलग हो गए थे और 2016 में दोनों का ऑफिशियल तलाक हो गया. करिश्मा से अलग होने के बाद संजय ने तीसरी शादी की. उन्होंने मॉडल और बिजनेसवुमन प्रिया सचदेव से शादी की. दोनों की मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई थी और करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने दिल्ली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अजरियस कपूर है. संजय ने मौत से कुछ घंटे पहले अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया क्रैश पर दुख जताया था.
एयर इंडिया क्रैश पर जाहिर किया था दुख
उन्होंने लिखा था, 'अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया हादसे की खबर बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं'. संजोग की बात ये है कि ये प्लेन लंदन जा रहा था और संजय का निधन भी लंदन में ही हुआ. इसके अलावा वे अक्सर मोटिवेशनल पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. उनके निधन की खबर मिलने के बाद करिश्मा के घर सेलेब्स का तांता लग लगा. करीना कपूर खान, सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा करिश्मा के घर पहुंचे और उन्हें इस दुख की घड़ी में संभाला.