50 की उम्र में भी 30 सी लगती हैं लोलो...; करिश्मा कपूर के बर्थडे पर छोटी बहन करीना कपूर ने खोला यादों का पिटारा
Advertisement
trendingNow12307920

50 की उम्र में भी 30 सी लगती हैं लोलो...; करिश्मा कपूर के बर्थडे पर छोटी बहन करीना कपूर ने खोला यादों का पिटारा

Karisma Kapoor Birthday: करिश्मा कपूर 50 साल की हो गई हैं. उनके बर्थडे पर उनकी बहन करीना कपूर, दोस्त मलाइका और अमृता अरोड़ा ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया. चलिए गर्ल गैंग की दिखाते हैं तस्वीरें.

करिश्मा कपूर का बर्थडे
करिश्मा कपूर का बर्थडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उनकी बहन और एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक वीडियो शेयर करके ढेर सारा प्यार बरसाया. वीडियो में सिस्टर ट्विनिंग, वेकेशन फोटोज और करिश्मा के बचपन से लेकर अब तक के सफर को दिखाया गया है. चलिए दिखाते हैं दोनों की ये अनदेखी तस्वीरें.

पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ''मेरी अल्टीमेट हीरो हैप्पी बर्थडे... 50 का मतलब है 30 साल की गर्ल... बिग ब्रेकफास्ट, ढेर सारी कॉफी, शानदार बैग, मेरे साथ लंबी बातचीत, लाफ्टर और डांस, चाइनीज फूड, और हमेशा अपने दोनों बच्चों के साथ रहना... मैं यही कामना करती हूं तुम्हारे लिए... लोलो का बर्थडे.''

करिश्मा कपूर की दोस्त
करिश्मा की सबसे अच्छी दोस्त अमृता अरोड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर उनके साथ कई अनसीन फोटोज शेयर किए, जिसमें उनके साथ मलाइका अरोड़ा और करीना नजर आ रही हैं. तस्वीरों के साथ, उन्होंने करिश्मा के लिए एक प्यारा सा बर्थडे नोट भी लिखा.

अमृता अरोड़ा ने क्या कहा
पोस्ट में अमृता ने लिखा , "हमारी प्यारी लोलो.. तुम 50 की उम्र को भी बहुत खूबसूरत बना देती हो, गर्ल!! जन्मदिन मुबारक हो, लव यू सो मच..." मलाइका ने भी इंस्टाग्राम पर करिश्मा और उनकी गर्ल गैंग के साथ थ्रोबैक पिक्चर शेयर करके बर्थडे विश किया.

करिश्मा का तलाक
करिश्मा ने 29 सितंबर 2003 को बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. शादी के दो साल बाद उन्होंने बेटी समायरा कपूर को जन्म दिया और साल 2010 में कपल ने बेटे कियान का वेलकम किया. इस दौरान उनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही थी और कुछ साल बाद 2016 में दोनों अलग हो गए.

वर्क फ्रंट की बात करें तो, करिश्मा को अब से पहले मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था. इसमें पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर और टिस्का चोपड़ा भी लीड रोल में हैं.

इनपुट: एजेंसी

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;