Maa Box Office Collection Day 1: काजोल की फिल्म 'मां' ने लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में दस्तक दी है. वहीं, अब फिल्म का पहले दिन का कारोबार भी सामने आने लगा है. चलिए जानते हैं कैसी रही काजोल की पहले दिन की कमाई.
Trending Photos
Maa Box Office Collection Day 1: काजोल ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स दिए हैं. वहीं, पिछले कुछ वक्त से एक्ट्रेस अपने कमबैक को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में बीते शुक्रवार को ही उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मां' ने थिएटर्स में दस्तक दी है. अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच इतना हंगामा मचा दिया था कि फिल्म के लिए इंतजार कर पाना मुश्किल हो गया था. वहीं, इसके प्रमोशन में भी किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी गई थी. ऐसे में अब फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
'शैतान' से हो रही थी 'मां' की तुलना
इससे पहले अजय देवगन के बैनर तले ही उनकी फिल्म 'शैतान' रिलीज की गई थी, जिसमें एक पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हाल में शैतान का सामना करता दिखता है. वहीं, 'मां' की कहानी एक ऐसी औरत की है जो अपनी बेटी को शैतानी ताकतों से बचाने के लिए हर हद पार कर जाती है. फिल्म के ट्रेलर से ही इसकी तुलना 'शैतान' के साथ की जाने लगी थी, हालांकि, मेकर्स ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि दोनों ही फिल्में एक दूसरे से बहुत अलग होंगी.
पहले दिन किया सिर्फ इतना कारोबार
फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई है. ऐसे में यह देखना बहुत दिलचस्प हो गया था कि काजोल की फिल्म पहले दिन कितना कारोबार कर पाती है, जिसका अब खुलासा हो गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मां' ने अपने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. हालांकि, यह शुरुआती आंकड़े हैं. इसमें कुछ फेरबदल भी देखने को मिल सकते हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला के नाम था शेफाली जरीवाला का आखिरी पोस्ट, लिखा- 'आज तुम्हारे...'
फिल्म से थीं काफी उम्मीदें
काजोल की फिल्म से उम्मीद जताई जा रही थी कि यह कम से कम 6-7 करोड़ रुपये तक की कमाई कर पाएगी, लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती दिखी. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, करीब 65 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'मां' अगर इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो फिल्म के लिए अपनी लागत निकाल पाना भी बेहद मुश्किल हो जाएगा.