पत्नि के गैर मर्द से थे अवैध संबंध, पति रोका तो काट डाला सिर, पुलिस का खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2716985

पत्नि के गैर मर्द से थे अवैध संबंध, पति रोका तो काट डाला सिर, पुलिस का खुलासा

Banka News: बांका में सिर कटा शव मिलने का मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बताया कि पत्नी ही खून की प्यासी निकली. मृतक की पत्नी रिंकु कुमारी से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली बातें पता लगीं. ये भी पता लगा कि रिंकु कुमारी का गांव के अन्य पुरुषों के साथ प्रेम संबंध चल रहा है.

बांका में पुलिस ने बिहारी यादव हत्या कांड का खुलासा किया
बांका में पुलिस ने बिहारी यादव हत्या कांड का खुलासा किया

Banka: बिहार के बांका में सिर कटी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस बारे में बांका एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी. इस मामले में मृतक की पत्नी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बहियार इलाके में 11 अप्रैल को उस समय सनसनी फैल गई थी, जब विलासी नहर मै एक व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद हुआ था. शव मिलने की सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और तत्काल मामले की छानबीन शुरू की थी.

क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान केन्दुआर, थाना अमरपुर निवासी बिहारी यादव के रूप में की गई. मृतक की पहचान उसके कपड़ों और अन्य सामानों के आधार पर की गई, जिसकी घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने भी पुष्टि की. सूचना मिलते ही परिजनों को सूचित किया गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, बांका के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर फौरन जांच शुरू की गई. मृतक की पत्नी रिंकु कुमारी से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ. उसने बताया कि उसका पति 6 अप्रैल को कोलकाता से लौटने के बाद पुनसिया पहुंचा था और पुनसिया से इंग्लिश मोड़ तक उससे बात हुई थी, इसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ.

पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि मृतक की पत्नी रिंकु कुमारी का गांव के कुछ अन्य पुरुषों के साथ प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी पति को हो जाने के बाद वह उसके साथ मारपीट करने लगा और खर्च देना भी बंद कर दिया था. इसी रंजिश के चलते रिंकु कुमारी ने अपने दो सहयोगियों बालेश्वर हरिजन और बिजुला देवी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. 

पुलिस ने बताया कि रिंकु कुमारी की मुलाकात जेल में कुछ अपराधियों से हुई थी, जहां उसने हत्या की योजना बनाई. जेल से बाहर आने के बाद उसने बालेश्वर हरिजन को हत्या के लिए 35 हजार रुपए की सुपारी दी. 11 अप्रैल को धारदार हथियार से गला रेतकर बिहारी यादव की हत्या कर दी गई और शव को विलासी नहर में फेंक दिया गया.

यह भी पढ़ें:Bihar Weather News: 40 से 50 KM की रफ्तार से चलेगी हवा, कहर बनकर गिरेगा ठनका!

पुलिस की टीम ने 24 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश किया और तीनों आरोपियों (रिंकु कुमारी, बालेश्वर हरिजन और बिजुला देवी) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर शव से अलग किया गया सिर, हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, रिंकु कुमारी का खून से सना कपड़ा और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है.

रिपोर्ट: बिरेंद्र सिन्हा

यह भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार के गृह जिले में अबतक 26 लोगों की मौत, दिन में छाया रात जैसा अंधेरा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;