भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने हाल ही में अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनका यह ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, अक्षरा का नया गाना "रात हो गई" भी रिलीज हो चुका है, जिसमें वह करण खन्ना के साथ नजर आ रही हैं. इस गाने को खुद अक्षरा ने गाया है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि जहां भी वह जाती हैं, वहां भीड़ उमड़ पड़ती है. सोशल मीडिया पर भी अक्षरा का जलवा देखने को मिलता है. इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी हर तस्वीर और वीडियो पर जमकर प्यार लुटाते हैं. हाल ही में अक्षरा ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
अक्षरा सिंह ने रेड डिजाइनर लेहंगा स्टाइल साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. इस ट्रेडिशनल लुक में वह बेहद गॉर्जियस और एलिगेंट नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उनका रेड हॉट लुक बॉलीवुड डीवाज को भी टक्कर देता दिखाई दे रहा है. उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं, और फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
अक्षरा ने अपने लुक को बेहद खास बनाने के लिए सिल्वर नेकलेस और लॉन्ग ईयररिंग्स कैरी किए हैं. इसके साथ उन्होंने स्लिट हेयर लो बन बनाया है, जिससे उनका लुक और भी क्लासी लग रहा है. उनका स्मोकी आई मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. अक्षरा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा - "The red saree says it all".
अक्षरा सिंह की इन तस्वीरों को देखकर फैंस जमकर रिएक्शन और कमेंट्स दे रहे हैं. कोई उन्हें "ग्लैमरस क्वीन" कह रहा है तो कोई "भोजपुरी सिनेमा की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस" बता रहा है. उनकी पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं, जिससे साफ है कि अक्षरा का यह लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
फैशन और स्टाइल के अलावा अक्षरा म्यूजिक इंडस्ट्री में भी धूम मचा रही हैं. हाल ही में उनका नया गाना "रात हो गई" रिलीज हुआ है, जिसमें उनके साथ करण खन्ना नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स सोनू सागु ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक Bubbles Music ने दिया है. यह गाना Leens Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और तेजी से व्यूज बटोर रहा है.
अक्षरा सिंह की हर अदा उनके फैंस को दीवाना बना देती है. चाहे वह उनकी फिल्मों का जलवा हो, गानों की बात हो या फिर सोशल मीडिया पर उनका स्टाइलिश अंदाज, हर जगह अक्षरा का नाम ही छाया रहता है. उनकी नई तस्वीरें और उनका नया गाना, दोनों ही भोजपुरी सिनेमा के फैंस के बीच जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़