Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2748450
photoDetails0hindi

'होठवा चूम ला', जरूर देखें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की हॉट केमिस्ट्री

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी नजर आ रही हैं. दोनों स्टार का एक पुराना रोमांटिक गाना वायरल हो रहा है.

1/6

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी नजर आ रही हैं. दोनों स्टार का एक पुराना रोमांटिक गाना वायरल हो रहा है. इस हिट गाने का नाम 'होठवा चूम ला' है, जो फिर से दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है.

2/6

'होठवा चूम ला' गाने में खेसारी लाल यादव और काजल यादव की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है. खेसारी और काजल एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह खोए हुए हैं. 

3/6

गाने का खास सीन तब आता है जब काजल राघवानी वीडियो कॉल पर अपने सइयां से फरमाइश करती हैं कि 'होठवा चूम ला', फिर यहीं से रोमांस का सिलसिला शुरू होता है.

4/6

बता दें कि यह गाना फिल्म 'सइयां अरब गईले ना' का है, जो पहले ही हिट हो चुका है. कहानी और फिल्म के गाने दोनों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब गाने की लोकप्रियता फिर से बढ़ गई है. 

5/6

खेसारी लाल यादव और पॉपुलर सिंगर प्रियंका सिंह ने इस गाने को गाया है. उनकी जोड़ी ने गाने को और भी खूबसूरत बना दिया है. 

6/6

गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और म्यूजिक भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने नाम ओम झा ने दिया है. गाने को एंटर10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जहां इसे खूब प्यार मिल रहा है.

;