बिहार के खगड़िया में गंगा और बूढ़ी गंडक नदी का कहर जारी है और बाढ़ ने भीषण तबाही मचा रखी है. जिले के चार प्रखंड के 19 पंचायत के लोग बाढ़ से प्रभावित है.
बिहार के खगड़िया में गंगा और बूढ़ी गंडक नदी का कहर जारी है और बाढ़ ने भीषण तबाही मचा रखी है. चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी
खगड़िया जिले के चार प्रखंड के 19 पंचायत के लोग बाढ़ से प्रभावित है. लोगों को रोजमर्रा के काम करने के लिए नांव का सहारा लेना पड़ रहा है. गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया है.
खगड़िया में बाढ़ के पानी घरों में आ जाने के कारण लोग या तो छतों पर शरण लिए हुए हैं या सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं राहत शिविर में रहने को मजबूर है. कई लोग तो सड़को पर भी शरण लिए हुए है.
गोगरी के मध्य विद्यालय उसरी राहत शिविर में पहुंचे खगड़िया डीएम नवीन कुमार ने बच्चों को बेहतर माहौल देने के लिए दूध पिलाया और बिस्कुट-टॉफी वितरित किए.
डीएम ने कहा कि कोशिश है कि बच्चों को ऐसा लगे जैसे वे पिकनिक पर आए हों, ताकि बाढ़ के कठिन माहौल में भी उनका मनोबल बना रहे इसलिए बेहतर महौल देने की कोशिश की जा रही है.
डीएम ने कहा कि शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है.
डीएम ने सभी बाढ पीड़ित से मिलकर उनको हर संभव सहायता देने को लेकर भी आश्वासन दिया