सीतामढ़ी में रातों नदी के तेज बहाव में बाइक सवार युवक बह गया, लेकिन स्थानीय युवकों की मदद से उसकी जान बचाई गई. नेपाल में भारी बारिश से नदियों में उफान है.
बिहार में भारी बारिश होने के कारण सीतामढ़ी के चोरौत प्रखंड से भंटाबारी पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पानी भर गया
रातों नदी के तेज बहाव में बाइक के साथ फंसा युवक, जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की कोशिश करता हुआ
नेपाल में भारी बारिश के कारण रातों नदी में अचानक पानी आ जाने के कारण फंसे लोग
नदी के तेज बहाव में डूबी बाइक को निकालने की कोशिश करते स्थानीय लोग
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीण, रस्सी और डंडों की मदद से युवक को बाहर निकालने का प्रयास करते हुए.
स्थानीय लोगों की मदद से बाइक और युवक को किसी तरीके से नदी से बाहर निकाला गया जिससे उसकी जान बचाई गई
नेपाल में हो रही भारी बारिश की वजह से रातों नदी में अचानक से उफान देखने को मिल रहा है .