Bihar to Ludhiana Train: बिहार के कई लोग रोजगार और अन्य कामों से पंजाब का लुधियाना शहर जाते हैं. ऐसे में लुधियाना जाने वाले लोगों के मन में पहला सवाल यही आता होगा कि बिहार से वहां जाने की क्या व्यवस्था है. लिहाजा इस खबर के माध्यम हम आपको बताएंगे कि आखिर बिहार के लुधियाना जाने लिए कौन-कौन सी ट्रेनें चलाई जाती हैं या बिहार होते हुए लुधियाना कौन-कौन सी ट्रेन जाती है. बता दें बिहार के लुधियाना जाने के लिए कुछ साप्ताहिक तो वहीं कुछ दैनिक ट्रेन भी हैं. जिससे सफर करके यात्रा लुधियाना पहुंच सकते हैं.
बिहार से लुधियाना के लिए लगभग 1 ट्रेन रोजाना और 3 साप्ताहिक ट्रेनें चलती हैं. इनमें कुछ ट्रेनें हैं, जैसे अमृतसर मेल (13005), अमृतसर एक्सप्रेस (13049), अकाल तख्त एक्सप्रेस (12317), हिमगिरी एक्सप्रेस (12331) और अर्चना एक्सप्रेस (12355). इन ट्रेनों से यात्री बिहार से लुधियाना तक यात्रा कर सकते हैं.
अमृतसर मेल (13005) हावड़ा जंक्शन (HWH) से चलकर बिहार के किऊल जंक्शन (KIUL), मोकामा जंक्शन (MKA), बख्तियारपुर जंक्शन (BKP), और पटना साहिब (PNC) होते हुए अमृतसर जंक्शन (ASR) तक चलने वाली एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन है. खास बात यह है कि यह ट्रेन रोजाना चलती है. इस ट्रेन से यात्री आराम बिहार से लुधियाना तक सफर करते हैं. इसमें फर्स्ट एसी (1A), सेकंड एसी (2A), थर्ड एसी (3A), थर्ड इकोनॉमी (3E) और स्लीपर (SL) क्लास हैं.
अमृतसर एक्सप्रेस (13049) भी हावड़ा जंक्शन से बिहार के पटना जंक्शन होते हुए अमृतसर जंक्शन तक चलने वाली एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन है. बता दें कि यह ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलती है. जानकारी के मुताबिक , इस ट्रेन में थर्ड एसी (3A) और स्लीपर (SL) क्लास के कोच हैं.
अकाल तख्त एक्सप्रेस (12317) कोलकाता (KOAA) से बिहार के झाझा, किऊल जंक्शन, मोकामा जंक्शन और पटना साहिब होते हुए अमृतसर जंक्शन (ASR) के बीच चलने वाली एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन है. मिली जाकनारी के अनुसार, यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन, बुधवार और रविवार को चलती है. ऐसे में इस ट्रेन से भी लुधियाना तक सफर किया जा सकता है.
हिमगिरी एक्सप्रेस (12331) एक सुपरफास्ट ट्रेन है, जो हावड़ा जंक्शन (HWH) से चलकर बिहार के क्यूल जंक्शन, मोकामा जंक्शन, बख्तियारपुर जंक्शन, पटना साहेब और पटना जंक्शन होते हुए जम्मू तवी (JAT) तक चलती है. बता दें कि ट्रेन सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, शुक्रवार, और शनिवार) को चलती है. इस ट्रेन से भी बिहार के यात्रि लुधियाना तक सफर कर सकते हैं.
अर्चना एक्सप्रेस (12355) एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है. यह ट्रेन बिहार के राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन (RJPB) से जम्मू तवी रेलवे स्टेशन (JAT) के लिए प्रस्थान करती है. लिहाजा इस ट्रेन से भी बिहार के यात्री लुधियाना के तक सफर कर सकते हैं.
इन सभी प्रमुख ट्रेनों के अलावा भी कुछ और ऐसी ट्रेन हैं, जो बिहार को लुधियाना से जोड़ती हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी (IRCTC) ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप जरिए आप ना केवल ट्रेन के बारे में जान सकते हैं बल्कि लुधियाना के लिए ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं.