Bihar Bullet Train: ट्रेन से सफर करने वाले बिहार के यात्रियों को बुलेट ट्रेन के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है. बनारस से हावड़ा के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन बिहार के लिए बहार लेकर आएगी, क्योंकि यह ट्रेन बिहार के 5 मुख्य शहरों से होकर गुजरने वाली है. खास बात यह है कि इसके निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि बिहार के बक्सर, आरा, पटना, जहानाबाद और गया से होकर बुलेट ट्रेन गुजरेगी. वहीं पूरे रूट पर एलिवेटेड ट्रैक और अत्याधुनिक स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे सफर अधिक सुविधाजनक होगा, लेकिन इन सबके बीच क्या आपने कभी यह सोचा है कि बुलेट ट्रेन के चलने पर लोगों को किन-किन बाधाओं का सामना करना पड़ेगा? अगर नहीं आइए हम बताते हैं कि बुलेट ट्रेन चलने के क्या-क्या नुकसान हैं.
इसमें कहीं कोई शक नहीं कि बुलेट ट्रेन में कई प्रकार की सुविधाएं होती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भारत में चलने से इसमें कोई कमी नहीं है. अब अगर इसकी लागत की ही बात करें तो बुलेट ट्रेन को बनाने को चलाने की लागत बहुत ज्यादा होती है. जिससे टिकटों का दाम भी अधिक हो सकता है. जाहिर सी बात है कि टिकट की कीमत ज्यादा होने के कारण मिडिल क्लास और गरीब लोगों का इससे सफर कर पाना मुश्किल होगा.
इसके अलावा बुलेट ट्रेन के चलने से कुछ भौतिक बाधाएं भी हैं. बता दें कि बुलेट ट्रेन लंबी और सीधी लाइन पर चलती है. ऐसे में इसे कुछ भौगोलिक क्षेत्रों में लागू करना मुश्किल बना सकती हैं.
वहीं बुलेट ट्रेन चलाने के लिए एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण करना पड़ता है. जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होती है. इस संबंध में जानकार बताते हैं कि बुलेट ट्रेन परियोजनाओं के लिए बड़ी मात्रा में भूमि की आवश्यकता होती है, जिससे किसानों और अन्य लोगों को विस्थापित होने पर मजबूर होना पड़ सकता है.
इन सबके के अलावा एक और फैक्टर है, जिसे बुलेट ट्रेन के परिचालन में नुकसान के दौर पर देखा जा सकता है. वह है सामाजिक असमानता. दरअसल, अगर बुलेट ट्रेन ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरेगी तो उससे सफर नहीं करने के योग्य लोगों में असमानता का भाव बढ़ सकता है. जो गरीबी और अमीरी के फर्क को बढ़ाकर लोगों में सामाजिक असमानता के भाव को बढ़ा सकता है.
कुल मिलाकर, बुलेट ट्रेन एक महत्वपूर्ण परिवहन विकल्प है, जो कई लाभ प्रदान करती है, लेकिन उनकी लागत और अन्य बाधाओं को भी ध्यान में रखना आवश्यक है. हमने ही इसके कई फायदे भी बताएं हैं. ऐसे में इन पहलुओं पर भी नजर डालना जरूरी है कि बुलेट ट्रेन के चलने से क्या-क्या संभावित बाधाएं और नुकसान हो सकते हैं.