Waqf Board Bill News: वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि हमारे नेता मुकेश सहनी शुरू से ही इस बिल का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बिल को लाकर केंद्र धर्म और आस्था पर हमला कर रही है.
Trending Photos
Waqf Board Bill Protest: रमजान के महीने में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है. इस बिल के विरोध में बिहार के मुसलमान अब सड़कों पर उतर आए हैं. राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके में आज (बुधवार, 26 मार्च) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. धरनास्थल पर पहुंचे वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि हमारे नेता मुकेश सहनी इस बिल का शुरू से विरोध कर रहे हैं. हमारे नेता का कहना है कि यह बिल भीमराव अंबेडकर के संविधान के विरोध में है.
देव ज्योति ने कहा कि यह वक्फ बिल संविधान से मिले मजहबी स्वतंत्रता का उल्लंघन है. उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा अपने हताश, निराश और कुछ कट्टर समर्थकों का तुष्टिकरण के लिए यह विधेयक ला रही है. उन्होंने कहा कि इस बिल को लाकर केंद्र धर्म और आस्था पर हमला कर रही है. देव ज्योति ने कहा कि भाजपा दरअसल देश में तानाशाही थोपना चाहती है, जिसे देश के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि यह बिल राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अच्छा नहीं है, इसलिए हम इसका विरोध करते हैं और करते रहेंगे. सरकार को किसी हाल में इसे लागू नहीं करने देंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार में क्यों बन रही बड़ी-बड़ी सड़कें? कन्हैया कुमार का ज्ञान तो गजबे है
इस विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते हैं. मुस्लिम नेताओं ने कहा कि यह बिल पारदर्शिता लाने के लिए नहीं बल्कि वक्फ संपत्तियों पर सरकारी और गैर-सरकारी कब्जों को वैध बनाने, नई कानूनी उलझनों को जन्म देने और विशेष रूप से मस्जिदों, ईदगाहों, दरगाहों और खानकाहों को ध्वस्त करने का रास्ता खोलता है. वक्फ बिल का विरोध कर रहे लोगों ने जेडीयू और लोजपा से भी इस बिल से अपना समर्थन वापस लेने की अपील की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन अपीलों के बावजूद ये दल कानून बनने में मदद करते हैं तो मुस्लिम समुदाय इस अन्याय को कभी नहीं भूलेगा.
रिपोर्ट- आत्मजा
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!