Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बिहार का कौन सा सांसद किस पक्ष में वोट करने वाला? यहां जानें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2703067

Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बिहार का कौन सा सांसद किस पक्ष में वोट करने वाला? यहां जानें

Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को सरकार ने लोकसभा में पेश कर दिया है. शाम तक इस पर चर्चा होगी और उसके बाद इस बिल को पास कराने के लिए वोटिंग होगी.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को सरकार ने आज (बुधवार, 02 अप्रैल) को लोकसभा में पेश कर दिया है. देश के कानून मंत्री किरण रिजिजू ने इस बिल को सदन के सामने रखा और इस बिल को क्यों लाने की जरूरत पड़ी, इसकी जानकारी दी. किरण रिजिजू ने साफ कहा कि यह बिल मुसलमानों की मस्जिद, मदरसा या मजार छीनने के लिए नहीं है. रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने सीएए पर भी लोगों को गुमराह किया था. सीएए पर इन लोगों ने कहा था कि इस बिल से मुसलमानों की नागरिकता छिन जाएगी, लेकिन आजतक किसी के साथ ऐसा नहीं हुआ. केंद्रीय कानून मंत्री के बाद इस बिल पर अन्य सदस्यों के विचार सुने जाएंगे. इसके बाद वोटिंग होगी. बिहार का कौन सा सांसद किस पक्ष में वोट करने वाला, यह हम आपको अभी से बताने जा रहे हैं.

इस बिल को पास कराने के लिए सरकार जितनी मेहनत कर कही है, उतना ही विपक्ष इसे रोकने के लिए तैयारी करने में जुटा है. सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी दलों ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया और उन्हें वोटिंग करते वक्त पार्टी की गाइडलाइन पालन करने का आदेश दिया है. लोकसभा में बिहार से 40 सांसद हैं. जिनमें से एनडीए के पास बीजेपी के 12, जेडीयू के 12, चिराग पासवान की पार्टी के 5 और हम से एक सांसद हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन के पास 9 सांसद हैं, जिनमें कांग्रेस के 4, राजद के 3 और वामदलों के 2 सांसद हैं. पूर्णिया से पप्पू यादव निर्दलीय सांसद हैं. वह भी विपक्ष में हैं.

ये भी पढ़ें- लालू यादव भी चाहते थे वक्फ बोर्ड के खिलाफ कड़े कानून, अब इसका विरोध कर रहे

एनडीए में शामिल सभी दलों ने वक्फ बोर्ड बिल का समर्थन किया है. लिहाजा, अपनी-अपनी पार्टी लाइन के तहत बिहार के 30 सांसद इस बिल के समर्थन में वोट करने वाले हैं. वहीं 10 सांसद इसका विरोध करेंगे. इस बिल पर चर्चा करते समय बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को जमकर सुनाया. रविशंकर प्रसाद ने शाहबानो से सायरा बानो तक कांग्रेस का पूरा चिट्ठा खोल दिया. उन्होंने इफ्तार में नहीं जाने और बुलाने की धमकी के मामले पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपके वो दिन लद गए जब वीटो लगाते थे. अब इसका असर नहीं होता है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;