Saraikela News: दावा किया जा रहा है कि आरोपी मोहम्मद सकील के बेटे मोहम्मद तसलीम पर एक महतो समुदाय की लड़की का कथित तौर पर पिस्तौल दिखाकर अपहरण कर लिया है. इस घटना से नाराज लोगों ने कई घर फूंक दिए.
Trending Photos
Saraikela Violence: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक मुस्लिम युवक द्वारा एक हिंदू लड़की के कथित अपहरण को लेकर भारी बवाल हो गया. घटना झिमरी गांव की है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार (27 अप्रैल) को गांव की ही एक मुस्लिम युवक मोहम्मद तसलीम द्वारा एक हिंदू लड़की का अपहरण कर लिया गया. लड़की के परिजनों का कहना है कि युवक पिस्तौल के साथ घर में घुसा और लड़की को अपने साथ लेकर चला गया. पीड़ित परिजनों ने पुलिस में भी इसकी शिकायत की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस भी उनकी नहीं सुन रही है. इस विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जहां बाजार में दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई.
दावा किया जा रहा है कि आरोपी मोहम्मद सकील के पुत्र मोहम्मद तसलीम पर एक महतो समुदाय की लड़की का कथित तौर पर पिस्तौल दिखाकर अपहरण कर लिया है. इस अपहरण की खबर से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बाजार का रुख किया. उन्होंने आरोपी से जुड़ी दुकानों में तोड़फोड़ की और कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. नाराज लोगों ने गांव के कई घरों में आग लगा दी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी वजीहा ने मुजफ्फरपुर में बसा लिया अपना संसार, पति का वापस भेजने से इनकार
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ना तो अभी तक लड़की का कुछ पता लगा सकी है और ना ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सकी है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. फिलहाल, तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव और समीपवर्ती क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना के बाद झिमरी गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस इस घटना को लेकर जांच कर रही है.
रिपोर्ट- विकास
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!