सावधान! जेपी पथ से उतर कर इधर मत जाइएगा, क्योंकि....

Shailendra
Aug 10, 2025

बाढ़ का खतरा

पटना में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

पटना सिटी क्षेत्र

पटना सिटी क्षेत्र के कई घाट पर पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है.

निरीक्षण

पटना सिटी एसडीओ सत्यम सहाय ने भद्र घाट से नौजर घाट के बीच गंगा पथ पर आए पानी का निरीक्षण किया.

गंगा स्नान

उन्होंने कि इस दूरी में या किसी भी घाट पर गंगा स्नान करने से फिलहाल परहेज करें.

जेपी पथ

जेपी पथ से उतर कर भद्र घाट की और वाहन नहीं आएगा.

महावीर घाट

अशोक राजपथ से भद्रघाट, महावीर घाट की ओर भी वाहन नहीं आएगा.

भद्रघाट

नौजर घाट से भद्रघाट की ओर भी वाहन नहीं जाएगा.

बेरिकेडिंग

इन स्थानों पर बांस-बल्ला लगाकर बेरिकेडिंग करने का काम शुरू किया गया है.

बाढ़ के हालात

बता दें कि गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से पटना के कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story