मेड़ क्या होती? जिसके लिए खेतों में हो जाती लड़ाई, जानिए सबकुछ

Shailendra
Jun 17, 2025

मेड़ के लिए लड़ाई

बिहार के शेखपुरा जिला में मेड़ के लिए लड़ाई हो गई.

विवाद का कारण

दो सगे भाइयों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई.

हिंसा का रूप

विवाद बढ़ने पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर का जमकर इस्तेमाल हुआ.

ये मेड़ क्या होती है?

आखिर ये मेड़ क्या होती है? जिसके लिए परिवारों में जंग हो जाती है.

मिट्टी की ऊंची पट्टी

दरअसल, खेत की सीमा पर बनी हुई मिट्टी की ऊंची पट्टी होती है.

दो खेतों को करती है अलग

जो आमतौर पर दो खेतों को अलग करने के लिए बनाई जाती है.

फसलों को पानी

मेड़ खेतों से फसलों को पानी से बचाने के लिए भी बनाई जाती है.

कटाव

मेड़ मिट्टी के कटाव को रोकने भी मदद करती है.

गांवों में लड़ाई

अक्सर मेड़ के लिए गांवों में लड़ाई की खबरें आती रहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story