डीएम धर्मेंद्र कुमार, नाम जैसा काम, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2805701

डीएम धर्मेंद्र कुमार, नाम जैसा काम, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

Bihar Latest News: पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार अपने नाम के अनुरूप ही काम कर रहे हैं. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए, डीएम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई है, जिससे जिले में हड़कंप मच गया है.

डीएम धर्मेंद्र कुमार
डीएम धर्मेंद्र कुमार

Bihar News: पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जनता की उम्मीदों से बढ़कर काम करने का संकल्प लिया है. उनके एक्शन मोड में आते ही पूरे ज़िले में हड़कंप मच गया है. एक के बाद एक अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, किसी पर प्राथमिकी दर्ज हो रही है तो किसी को शो कॉज नोटिस मिल रहा है. इससे जिला मुख्यालय से लेकर अंचल और ब्लॉक स्तर तक खलबली मची हुई है.

परिवहन कार्यालय में बड़ी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन कार्यालय में डीएम ने बड़ी कार्रवाई की. लिपिक संजय राव की तत्काल प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें भूमि सुधार कार्यालय, बगहा स्थानांतरित कर दिया गया है. कार्यालय में तैनात सभी गृहरक्षकों को हटा दिया गया है और ऐसे गृहरक्षकों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है जो पहले कभी परिवहन कार्यालय में पदस्थापित नहीं रहे हैं. अन्य पदाधिकारियों की शिकायतों पर भी तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है.

डिफॉल्टर पैक्स अध्यक्षों पर FIR के आदेश
डीएम ने जिले के बड़े डिफॉल्टर पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. रत्नमाला पैक्स और बरवा पैक्स अध्यक्षों ने सीएमआर आपूर्ति में अनियमितता बरती है, जिसके चलते उन पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

लापरवाही पर सख्त रुख
कार्य में लापरवाही के आरोप में जिला खनिज पदाधिकारी के वेतन पर तत्काल रोक लगा दी गई है और उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही, ग्रामीण कार्य विभाग (बेतिया, नरकटियागंज, बगहा और बगहा-2) के कार्यपालक अभियंताओं को भी शो कॉज करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें:झारखंड में मानसून की एंट्री: इन जिलों में अभी बाकी,19 जून से पूरे राज्य में हैवी रेन

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति
बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार ने स्पष्ट किया है कि जिले में सभी पदाधिकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेंगे. गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. डीएम की लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से ज़िले के सभी विभागों में खलबली मच गई है. आम जनता का कहना है कि डीएम का नाम जैसा है, वैसा ही उनका काम भी है. जनता ने उनसे जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की उम्मीद की थी और डीएम धर्मेंद्र कुमार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. जीरो टॉलरेंस की नीति पर एक के बाद एक अधिकारियों पर गाज गिर रही है.

रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी

यह भी पढ़ें:Lakhisarai Double Murder:बदमाशों ने मुखिया समेत दो को गोलियों से भूना, दहशत का माहौल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;