Haryana News: फरलो खत्म, सिरसा से लौटे राम रहीम, 13वीं बार जेल से बाहर आए थे डेरा प्रमुख
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2738539

Haryana News: फरलो खत्म, सिरसा से लौटे राम रहीम, 13वीं बार जेल से बाहर आए थे डेरा प्रमुख

Gurmeet Ram Rahim Singh: गुरमीत राम रहीम सिंह को हरियाणा सरकारप द्वारा दी गई  21 दिन की फरलो खत्म होन चुकी है. मंगवार को उन्हें वापस  रोहतक की सुनारिया जेल पहुंचाया गया. बता दें कि यह राम रहीम की 13 वीं फरलो है.

Haryana News: फरलो खत्म, सिरसा से लौटे राम रहीम, 13वीं बार जेल से बाहर आए थे डेरा प्रमुख

Rohtak News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को हरियाणा सरकार द्वारा दी गई 21 दिन की फरलो अब खत्म हो चुकी है. मंगलवार को वह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिरसा डेरा से वापस रोहतक की सुनारिया जेल पहुंच गए है. यह उनकी 13वीं फरलो थी, जिसे उन्होंने डेरा के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इस्तेमाल किया.

फरलो हुई खत्म
राम रहीम को 9 अप्रैल को सुबह 6:40 बजे फरलो पर सिरसा लाया गया था. फरलो की अवधि के दौरान उन्होंने 29 अप्रैल को डेरा स्थापना दिवस पर एक बड़ा धार्मिक आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हुए. फरलो के लिए डेरा प्रमुख ने आवेदन किया था, जिसे हरियाणा सरकार ने मान लिया है. जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने साफ किया कि राम रहीम को यह रिहाई जेल नियमों के तहत दी गई है. गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम वर्ष 2017 से 2 साध्वियों के साथ दुष्कर्म और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद सुनारिया जेल में सजा काट रहे हैं.

ये भी पढ़ें- DSP के BJP नेता से माफी मांगने पर पूर्व पुलिस कर्मियों ने मांगा CM से स्पष्टीकरण

इस मामले में गया जेल 
राम रहीम की फरलो के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. 9 अप्रैल को उनकी सबसे करीबी मानी जाने वाली हनीप्रीत उन्हें लेने सिरसा आई थीं और 30 अप्रैल को वही उन्हें जेल वापस छोड़ने भी पहुंचीं.राम रहीम की बार-बार मिल रही फरलो और पैरोल पर राजनीतिक चर्चाएं भी तेज हैं. विपक्षी दलों और कई सामाजिक संगठनों का आरोप है कि राज्य सरकार डेरा प्रमुख के प्रति विशेष नरमी बरत रही है, जबकि सरकार इसे कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा बता रही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि भविष्य में राम रहीम को फिर कब और कितनी अवधि के लिए जेल से बाहर आने की अनुमति मिलती है.

Input- RAJ TAKIYA

TAGS

;