Haryana News: अंबाला की ये शादी बनी चर्चा का विषय, लोग बोले- रब ने बना दी जोड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2716925

Haryana News: अंबाला की ये शादी बनी चर्चा का विषय, लोग बोले- रब ने बना दी जोड़ी

हरियाणा के अंबाला में 3 फिट 8 इंच के दूल्हे और 3 फिट 6 इंच की दुल्हन की शादी हुई है. युवक हरियाणा अंबाला का रहने वाला है और दुल्हन पंजाब रोपड़ की रहने वाली है. यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी है. हर कोई दूल्हा-दुल्हन को देखने व आशीर्वाद देने के लिए आतुर दिखाई दा रहा है.

Haryana News: अंबाला की ये शादी बनी चर्चा का विषय, लोग बोले- रब ने बना दी जोड़ी

Ambala News: हरियाणा के अंबाला में 3 फिट 8 इंच के दूल्हे और 3 फिट 6 इंच की दुल्हन की शादी हुई है. युवक हरियाणा अंबाला का रहने वाला है और दुल्हन पंजाब रोपड़ की रहने वाली है. यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी है. हर कोई दूल्हा-दुल्हन को देखने व आशीर्वाद देने के लिए आतुर दिखाई दा रहा है. उनके परिजन भी दोनों की शादी से बहुत खुश है.

कहते हैं जोड़ियां आसमान में बनती हैं. पैदा होने से पहले ही भगवान जीवन के लेख लिख देते हैं. आप जब नितिन वर्मा और आरुषि की शादी की बात जानेंगे तो आपके मुंह से भी शायद यही निकलेगा कि वाकई ये जोड़ी भी भगवान ने ऊपर ही बना दी थी. 

बता दें कि अंबाला कैंट के युवक और रोपड़ की एक युवति की, जो छावनी एक निजी पैलेस में परिणय सूत्र में बंध गए. 25 वर्षीय नितिन वर्मा और रोपड़ की 23 वर्षीय आरुषि ने समाज की प्रथाओं को तोड़ते हुए बिना दहेज के विवाह किया. खास बात यह है कि इस दंपती की लंबाई औसतन कम है, नितिन की 3 फीट 8 इंच और आरुषि की 3 फीट 6 इंच, फिर भी उनका आत्मविश्वास और प्यार समाज के लिए प्रेरणा बन गया है.

ये भी पढ़ें: Haryana: फतेहाबाद में मंडी में निपटा व्यापारियों का विवाद, हड़ताल खत्म और गेहूं की खरीद शुरू

 नितिन और आरुषि की यह कहानी उन सभी के लिए प्रेरणा है जो अब भी दहेज, कद या शारीरिक बनावट को रिश्तों का पैमाना मानते हैं. नितिन की माने तो उनके रिश्तेदार की नजर रोपड़ में आरुषि पर पड़ी थी. जब शादी का प्रस्ताव लेकर घर पहुंचे तो परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में पता लगा. बिना दहेज शादी का प्रस्ताव रखा तो यह बात आरुषि के परिवार को भी बहुत पसंद आई और दोनों ने सादगी से विवाह रचाया. अब दोनों बहुत खुश है.

रोपड़ निवासी आरुषि चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं और परिवार में एक मजबूत सहारा रही हैं. आरुषि ने बीए तक पढ़ाई की है. नितिन का परिवार अब बहुत खुश है कि उन्हें पढ़- लिखी बहु मिल गई और नितिन और आरुषि शादी के बाद बहुत खुश भी है और परिवार का भी खुशी का ठिकाना नहीं है. रिश्तेदार लगातार बधाई देने घर आ रहे हैं और इस नए जोड़े को आशीर्वाद दे रहे हैं. 

Input: Aman Kapoor 

TAGS

;