अनिल विज ने कहा कि पंजाब पाकिस्तान के निकट है और ऐसे मुद्दों को युद्ध के समय पर नहीं उठाना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि मान साहब को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए. विज का मानना है कि इस समय एकता दिखाना आवश्यक है.
Trending Photos
Haryana News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में कहा कि भाजपा सरकार उन पर हरियाणा को पानी देने के लिए दबाव बना रही है. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विज ने कहा कि आज देश युद्ध की तैयारी कर रहा है और इस समय सभी को एकजुट होकर रहना चाहिए.
विज ने कहा कि समय एकता दिखाना आवश्यक है
अनिल विज ने यह भी कहा कि पंजाब पाकिस्तान के निकट है और ऐसे मुद्दों को युद्ध के समय पर नहीं उठाना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि मान साहब को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए. विज का मानना है कि इस समय एकता दिखाना आवश्यक है. भारत में रह रहे पाकिस्तानी लोगों की वापसी की डेडलाइन समाप्त हो चुकी है. इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेवा को कार्रवाई करने की खुली छूट दी है. अनिल विज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी जी का काम करने का तरीका अद्वितीय है. उन्होंने सभी अधिकारियों को विवेक से काम करने का मौका दिया है.
ये भी पढ़ें: गुलाबी बाग में महिला टॉयलेट के सामने खड़ा होने पर टोका तो दो लोगों पर चाकू से हमला
विज ने कांग्रेस को बताया गद्दर पार्टी
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बिना चेहरे की एक फोटो लगाई और उस पर 'गायब' लिख दिया. यह इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था. इस पर अनिल विज ने कहा कि यह एक गद्दार पार्टी है. उन्होंने कहा कि युद्ध के समय में सभी को अपने नायकों का सम्मान करना चाहिए. अनिल विज ने कांग्रेस को पाकिस्तान परस्त पार्टी बताते हुए कहा कि उन्हें कुछ समय के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा खोल देनी चाहिएय उन्होंने सुझाव दिया कि कांग्रेसी पाकिस्तान चले जाएं और वहां जाकर विरोध करें.
Input: AMAN.KAPOOR