Baba Ramdev On Pakistan: भारत-पाक तनाव के बीच बाबा रामदेव का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के कराची में तीसरे गुरुकुल के निर्माण की घोषणा की. जानें उन्होंने ऐसा क्यों कहा.
Trending Photos
Baba Ramdev On Pakistan: दिल्ली के भारत मंडपम में रविवार (4 मई) को संस्कृति जागरण महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुख धार्मिक नेता जैसे सुधांशु जी महाराज, योग गुरु बाबा रामदेव और स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने भाग लिया. यह महोत्सव भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रयास है. इस बीच रामदेव बाबा का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने पाकिस्तान में गुरुकुल के निर्माण की बात कही.
बाबा रामदेव का बड़ा बयान
इस दौरान, योग गुरु बाबा रामदेव ने पाकिस्तान के कराची में तीसरे गुरुकुल के निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा, आज सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव में सभी धर्म गुरुओं और सनातनी इकट्ठा हुए. जैसे सुधांशु जी महाराज के जन्मदिवस के मौके पर यह आयोजन किया गया और सुधांशुजी ने गुरुकुल खोलने की बात की है. उसी तरह से मैं कह रहा हूं कि पाकिस्तान के कराची में तीसरा गुरुकुल खोला जाएगा.
सांस्कृतिक एकता का संदेश
विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य राष्ट्रव्यापी जागरण और सांस्कृतिक एकता का संदेश देना है. सुधांशु जी महाराज ने गुरुकुल खोलने की बात की, जो इस महोत्सव की मुख्य थीम को और मजबूत करता है. इस प्रकार, यह आयोजन न केवल धार्मिक एकता को बढ़ावा देता है, बल्कि भारतीय संस्कृति के महत्व को भी दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: 'पंजाब-हरियाणा पानी विवाद पर क्यों मौन हैं PM मोदी, बूंद-बूंद के लिए तरस रही जनता'