Noida News: 8000 करोड़ रुपये का नोएडा प्राधिकरण का बजट, गांवों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये तय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2691607

Noida News: 8000 करोड़ रुपये का नोएडा प्राधिकरण का बजट, गांवों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये तय

Noida Authority Budget News: नोएडा प्राधिकरण का 2025-26 का बजट लगभग  8000 करोड़ का होगा. इसमें 1300 करोड़ रुपए सिविल निर्माण कार्यों के लिए खर्च किए जाएंगे. वित्तिय बजट के बैठक में 5 प्रस्ताव मुख्य रूप से शामिल किए गए हैं.

Noida News: 8000 करोड़ रुपये का नोएडा प्राधिकरण का बजट, गांवों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये तय

Noida Authority Budget: नोएडा प्राधिकरण का 2025-26 का बजट लगभग  8000 करोड़ का होगा. इसमें 1300 करोड़ रुपए सिविल निर्माण कार्यों के लिए खर्च किए जाएंगे. साथ ही ग्रामीण विकास के लिए लगभग 100 करोड़  के आस-पास का खर्च होगा. वित्तिय बजट के बैठक में 5 प्रस्ताव मुख्य रूप से शामिल किए गए हैं. इतना ही नहीं इसमें नए नोएडा के मुआवजा को भी जोड़ा जा सकता है. सभी प्रस्ताव को सोमवार को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के सामने पेश किए जाएंगे, फिर इनकी समीक्षा की जाएगी. 

इन प्रस्तावों पर की जाएगी चर्चा 
फाइनल किए गए प्रस्तावों को बोर्ड में शामिल किया जाएगा. वहीं कमर्शियल और इंडस्ट्रियल विभाग से भी स्कीम ब्रोशर पेश किया जाएगा. इसमें इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूशन और आवासीय दर को भी बढ़ाने का भी प्रस्ताव शामिल किया जाएगा. बता दें कि इन प्रस्तावों को पिछली बोर्ड मे भी पेश किया गया था, लेकिन उस समय इसपे फैसला नहीं हो सकता था. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज सिंह की अध्यक्षता में होगी. इसमें 3 प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी भी मौजूद होंगे. 

ये भी पढ़ें- Ayodhya और वाराणसी के घाटों और मंदिरों के करें दर्शन, IRCTC लाया टूर पैकेज

इसपर भी चर्चा
अमिताभ कांत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली कमेटी की बैठकों में कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इनमें प्रमुख रूप से रजिस्ट्री की स्थिति, बिल्डरों द्वारा 25% बकाया जमा करने की जानकारी और जिन बिल्डरों ने अभी तक भुगतान नहीं किया है, उनकी लिस्ट पर विचार किया जाएगा. बैठक में यूनिफाइड पॉलिसी में आवश्यक बदलावों पर भी चर्चा होगी. इनमें भूखंड आवंटन निरस्तीकरण, लीज डीड, कब्जा आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल होंगे, ताकि प्राधिकरण का काम सुचारू रूप से चल सके. 

इस बार नोएडा प्राधिकरण ने ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. यह बजट नोएडा के 81 गांवों के विकास पर खर्च किया जाएगा, जिसमें नालियों, सड़कों, पानी की व्यवस्था, पार्क और दूसरे विकास कार्यों का समावेश होगा.

TAGS

;