Haryana Land Dispute: पंचकूला के मोगी नंद गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद अचानक हिंसक झड़प हो गई. मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चलने लगे. इस झड़प में एक महिला सहित कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Trending Photos
Haryana Crime News: हरियाणा के पंचकूला जिले के मोगीनंद गांव में एक मामूली जमीन विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद ईंट-पत्थर चलने लगे. इस झड़प में एक महिला सहित कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक 70 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं. यह घटना तब घटी जब गांव के कुछ लोग ज़मीन पर कथित तौर पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे थे. विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और अचानक हिंसक झड़प शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे और लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया.
जानकारी के लिए बता दें कि घटना में घायल हुए लोगों में 70 वर्षीय रोशन लाल, 42 वर्षीय अशोक कुमार, 67 वर्षीय रघुवीर सिंह, 45 वर्षीय प्रेम कौर और एक अन्य शामिल हैं. सभी घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में नागरिक अस्पताल पंचकूला पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायल अशोक कुमार ने बताया कि हमारी पुश्तैनी जमीन पर गांव के कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाह रहे थे. जब हमने उन्हें रोका, तो उन्होंने बाहर से कुछ अज्ञात लोगों को बुला लिया और हम पर हमला करवा दिया। हमें संभलने का भी मौका नहीं मिला. इस झगड़े में 70 वर्षीय रोशन लाल को शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं. अस्पताल में इलाज करवा रहे परिजन बेहद आहत हैं और पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया था.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया. जांच अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और स्थिति को शांत किया. पुलिस का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- दिव्या रानी
ये भी पढ़िए- भाजपा को वोट देकर गलती की, केजरीवाल होते तो वे झुग्गियां नहीं टूटने देते- आतिशी