Haryana News: पुन्हाना में CM उड़नदस्ता की छापेमारी, तीन अवैध डेयरियों से लाखों का मिलावटी पनीर जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2708190

Haryana News: पुन्हाना में CM उड़नदस्ता की छापेमारी, तीन अवैध डेयरियों से लाखों का मिलावटी पनीर जब्त

Haryana News: हरियाणा के पुन्हाना के गांव नई में अवैध रूप से पनीर डेयरी चल रही थी. वहीं मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई. मिलावटी पनीर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सैंपल लिए गए है. जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा.

Haryana News: पुन्हाना में CM उड़नदस्ता की छापेमारी, तीन अवैध डेयरियों से लाखों का मिलावटी पनीर जब्त

Nuh News: पुन्हाना के गांव नई में अवैध रूप से चल रही पनीर डेयरियों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें सद्दाम डेयरी, फारुख डेयरी और फारुख ट्रेडिंग कंपनी के नाम से चल रही 3 डेयरियों से भारी मात्रा में मिलावटी पनीर बरामद हुआ.CM फ्लाइंग की टीम ने जब डेयरी संचालकों से लाइसेंस मांगा तो वह लाइसेंस पेश नहीं कर सके. टीम ने तीनों डेयरियों से पनीर के सैंपल लेकर उन्हें सील कर दिया है, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. वहीं तीनों डेयरी संचालकों को नोटिस भी दिया गया है.

पनीर में मिलावट 
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी की टीम के निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सीएम विंडो के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई थी कि गांव नई में बिना लाइसेंस के पनीर डेयरी चल रही ह.। सूचना के आधार पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर रमेश चौहान को साथ लेकर सबसे पहले सद्दाम डेयरी पर छापामारी की. छापेमारी के दौरान मौके पर डेयरी संचालक मौके पर हाजिर मिला, जिससे लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह लाइसेंस पेश नहीं कर सका. डेयरी की जांच करने पर मौके पर 800 किलो ग्राम पनीर तैयार मिला. मिलावटी पनीर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सैंपल लिए गए है. जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा.

येे भी पढ़ें- Namo Bharat: दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन की एक साथ बुक करें टिकट, जानें कैसे

जांच के लिए भेजा गया लैब 
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी की टीम के निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि टीम द्वारा गांव में स्थित फारुख ट्रेडिंग कंपनी डेयरी और फारुख डेयरी का भी औचक निरीक्षण किय गया. फारुख ट्रेडिंग कंपनी डेयरी पर उसका संचालक फकरुद्दीन निवासी नई हाजिर मिला. उक्त डेयरी संचालक से लाइसेंस मांगा, लेकिन वह भी लाइसेंस पेश नहीं कर सका. मौके पर 800 किलो ग्राम पनीर तैयार मिला. वहीं फारुख डेयरी पर छापामारी के दौरान मौके पर 1500 किलो ग्राम पनीर तैयार मिला, जिसके संचालक इरशाद भी कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया. दोनों डेरियों से खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पनीर के सैंपल लिए हैं, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर रमेश चौहान ने बताया कि डेरियों पर सोयाबीन और पाम ऑयल से पनीर तैयार मिला है. सभी डेयरी संचालकों के FSSI लाइसेंस समाप्त हो चुके थे, जिसके संबंध में उन्हें नोटिस दिया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों डेयरियों से लिए गए पनीर के नमूनों को सील कर दिया गया है, जिन्हें परीक्षण के लिए लैब भिजवाया जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Input- ANIL MOHANIA

TAGS

;