Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा का हमला, हरियाणा सरकार पानी-बिजली के मोर्चे पर फेल, अफसरशाही कर रही राज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2769408

Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा का हमला, हरियाणा सरकार पानी-बिजली के मोर्चे पर फेल, अफसरशाही कर रही राज

Haryana News: सांसद दीपेंद्र हुड्डा चरखी दादरी के गांव समसपुर में शहीद मनोज फोगाट के निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल द्वारा चल रही है. सरकार पर अफसरशाही हावी है, जिसके कारण हरियाणा को बिजली-पानी नहीं मिल रही है.

Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा का हमला, हरियाणा सरकार पानी-बिजली के मोर्चे पर फेल, अफसरशाही कर रही राज

Charkhi Dadri News: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कड़कड़ाती गर्मी के बीच हरियाणा में पानी की किल्लत को लेकर प्रदेश की नायब सरकार के साथ-साथ इनेलो पर भी निशाना साधा है. सांसद ने इनेलो पार्टी को लेकर कहा कि ये पर्दे के पीछे BP की विश्वासपात्र और ए टीम है. वहीं पंजाब की AAP सरकार को निठल्ला बताते हुए कहा कि इस समय हरियाणा में बिजली-पानी के लिए हा-हाकार मचा है. BBMB में हरियाणा सरकार द्वारा अधिकारियों के रिक्त पद रखे तो प्रदेश में पानी की किल्लत हुई है. हरियाणा ही भाजपा सरकार बिजली-पानी के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है.

दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे मनोज फोगाट को श्रद्धांजलि देने

दरअसल, सांसद दीपेंद्र हुड्डा चरखी दादरी के गांव समसपुर में शहीद मनोज फोगाट के निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक सोमवीर लोहारू और पूर्व विधायक राव दान सिंह भी साथ थे. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने परिजनों से मुलाकात कर उनको ढाढस बंधाया. कहा कि हम सभी अपने देश के वीर सपूत शहीद मनोज फोगाट को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए, राष्ट्र के लिए, हमारी सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. 

ये भी पढ़ें- पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने DVB के रिटायर्ड कर्मियों का DR 2% बढ़ाया

सरकार पर अफसरशाही हावी है

सांसद ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा की नायब सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल द्वारा चल रही है. सरकार पर अफसरशाही हावी है, जिसके कारण हरियाणा को बिजली-पानी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सिंचाई के लिए पानी के 3 प्रमुख स्रोत हैं. पहला यमुना से, जिसका पानी दिनों-दिन कम होता जा रहा है और वो सूख रही है. दूसरा, भाखड़ा से जिसका पूरा पानी एसवाईएल से आना था और तीसरा ट्यूबवेल से चूंकि जमीन के नीचे का जलस्तर काफी तेजी से घट रहा है. गिरते भू-जल स्तर को रिचार्ज करने के लिए ही कांग्रेस की भूपेन्द्र हुड्डा की सरकार ने दादूपुर-नलवी नहर का निर्माण कराया था, जिसे बीजेपी सरकार ने पाटने का फैसला कर दिया.

Input- Pushpender Kumar

TAGS

;