Delhi Crime: 250 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, 36 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2817809

Delhi Crime: 250 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, 36 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 250 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद 36 घंटे के भीतर हत्या में आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अशोक विहार और रामपुरा के रहने वाले है.

Delhi Crime: 250 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, 36 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

Delhi News: पश्चिमी जिला के स्पेशल स्टाफ और पंजाबी बाग थाने के पुलिस टीम को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 36 घंटे के अंदर-अंदर एक हत्या के चार आरोपियों को 250 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है.

दो समूहों का हुआ था आपस में झगड़ा
पकड़े गए आरोपियों की पहचान हिमांशु पासवान, दीपक, परवीन और मोहम्मद नेकत के रूप में हुई है. सभी दिल्ली के अशोक विहार और रामपुरा के रहने वाले है. पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जून, 2025 को नरवीर नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने दोस्तों दुर्गेश, कप्तान और आकाश के साथ आधी रात के आसपास पंजाबी बाग में ट्रांसपोर्ट सेंटर में धूम्रपान करने गए थे. उनका वहां खड़े कुछ अज्ञात व्यक्तियों से झगड़ा हो गया. बहस झगड़े में बदल गई और उन अज्ञात 3 से 4 व्यक्तियों ने उन पर किसी नुकीली वस्तु और आसपास पड़े पत्थरों से हमला कर दिया. जब दूसरा समूह मौके से भाग गया, तो उन्होंने देखा कि दुर्गेश का बहुत खून बह रहा था. 

ये भी पढ़ेंGurugram News: डीएलएफ फेज 3 के फ्लैट से मिली युवती की लाश, बदबू आने पर हुआ खुलासा

वे उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. नरवीर के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान, ट्रांसपोर्ट नगर के आसपास के 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया. टीम ने कई स्थानीय गवाहों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज में देखे गए लोगों की पहचान करने के लिए स्थानीय मुखबिरों को तैनात किया. कोई कसर नहीं छोड़ते हुए, टीम ने अथक प्रयास किए और 36 घंटे के भीतर आरोपियों की पहचान कर ली, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Input: RAJESH KUMAR Sharma

 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

TAGS

;