Delhi Crime: दिल्ली के तिलक नगर में दोहरे हत्याकांड से मची सनसनी, दो दोस्तों की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2839147

Delhi Crime: दिल्ली के तिलक नगर में दोहरे हत्याकांड से मची सनसनी, दो दोस्तों की हत्या

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है, जहां शुक्रवार देर रात चाकू से किए गए हमले में दो दोस्तों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, घटना ख्याला बी ब्लॉक इलाके में हुई.

Delhi Crime: दिल्ली के तिलक नगर में दोहरे हत्याकांड से मची सनसनी, दो दोस्तों की हत्या

Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है, जहां शुक्रवार देर रात चाकू से किए गए हमले में दो दोस्तों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, घटना ख्याला बी ब्लॉक इलाके में हुई. शुरुआती जांच से पता चलता है कि दो दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके दौरान एक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. 

दोनों व्यक्तियों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही ख्याला और तिलक नगर पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. 

 संदीप और आरिफ, जो एक ही गली में रहते थे, के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। यह बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई, जिससे दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद, उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई.  पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और कानूनी कार्रवाई शुरू की है. डीसीपी (वेस्ट) ने बताया कि तिलक नगर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर की सूचना मिली थी. ख्याला थाना और तिलक नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में पाया गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से हमला किया. 

ये भी पढ़ें:  दिल्ली में लापता DU स्टूडेंट स्नेहा देबनाथ की लाश मिली, कैब ड्राइवर ने क्या बताया?

संदीप और आरिफ दोनों ही ख्याला बी ब्लॉक के निवासी थे और एक ही गली में अपने परिवारों के साथ रहते थे. दोनों शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक गहरे दोस्त थे और अक्सर साथ में समय बिताते थे. संदीप का प्रॉपर्टी का बिजनेस था और वह पहले ख्याला में जिम ट्रेनर भी रह चुका है. पुलिस अब आस-पड़ोस के लोगों से इस झगड़े के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रही है. यह जानना महत्वपूर्ण है कि क्या कोई बाहरी तत्व या व्यक्तिगत विवाद इस घटना का कारण बना. स्थानीय निवासियों का कहना है कि दोनों के बीच का रिश्ता काफी अच्छा था, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली बन जाती है.

घायल अवस्था में दोनों दोस्तों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में शोक की लहर पैदा कर दी है.  

TAGS

;