Delhi News: पत्नी बात नहीं मान रही थी तो हथौड़े से सिर फोड़कर मौत के घाट उतारा, आरोपी के लिए सर्च ऑपरेशन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2871214

Delhi News: पत्नी बात नहीं मान रही थी तो हथौड़े से सिर फोड़कर मौत के घाट उतारा, आरोपी के लिए सर्च ऑपरेशन

Delhi Crime News: दिल्ली के नेबसराय इलाके से एक एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां बिहार से आए शख्स ने हथौड़े से पत्नी का सिर फोड़कर उसकी हत्या कर दी. महिला पति की नशे की लत से परेशानी होकर 10 साल से अलग रह रही थी

Delhi News: पत्नी बात नहीं मान रही थी तो हथौड़े से सिर फोड़कर मौत के घाट उतारा, आरोपी के लिए सर्च ऑपरेशन

Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के नेबसराय इलाके में बिहार से आए शख्स ने हथौड़े से पत्नी का सिर फोड़कर उसे मौत के घाट उतार दिया. नशे की आदत से तंग महिला करीब 10 साल से पति से अलग बेटे, बहू और पोती के साथ रह रही थी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है. 

किरण झा (50) नाम की महिला नौकरी करती थीं और बेटे दुर्गेश झा, बहू कोमल झा और पोती के साथ देवली इलाके में रहती थी. बुधवार तड़के पड़ोसियों ने किरण के घर का दरवाजा खुला पाया तब लोगों को उसकी हत्या का पता चला. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. 

पुलिस को घटनास्थल पर हथौड़ा मिला. महिला के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या की गई थी. आसपास खून बिखरा था. परिवार से पूछताछ के दौरान पता चला कि रात को सभी खाना खाने के बाद सोने चले गए थे. घर पर महिला का पति प्रमोद झा (55) आया था, लेकिन घटनास्थल पर वह नहीं मिला. वह और महिला 10 साल से अलग रह रहे हैं. जब पुलिस ने कारण पूछा तो परिवार ने बताया कि प्रमोद किरण को अपन साथ बिहार ले जाने के लिए कह रहा था, लेकिन किरण हर बार मना कर देती थी. आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर प्रमोद ने हथौड़े से किरण की हत्या कर दी. 

ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई मामलों का

प्रमोद शराब पीटा था और पिछले कई वर्षों से बेरोजगार थे. उनके परिवार के सदस्य भी उससे बातचीत करने से कतराते थे. वह 1 अगस्त को बिहार के मुंगेर से दिल्ली आया था. परिवार ने बताया कि प्रमोद कोई काम नहीं करता था और साधु का वेश धरकर गजर बसर कर रह था. वह जब भी किरण से साथ चलने को कहता था तो वह हर बार मना कर देती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रमोद झा की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. रेलवे तथा बस स्टेशनों पर नजर राखी जा रही है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;