Crime News: दिल्ली के प्रहलादपुर थाना इलाके में 20 दिन पहले एक युवक की दीवार में सर पटक पटककर हत्या र दी गई. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Delhi Crime News: साउथ ईस्ट दिल्ली के प्रहलादपुर थाना इलाके में 20 दिन पहले एक मामला सामने आया, जिसमें युवक की दीवार में सर पटक पटककर हत्या र दी गई थी. पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान वेंकटेश उर्फ राजा और गौरव उर्फ मुल्ली के रूप में हुई है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल ऑटो, प्लास्टिक का पाईप इत्यादि बरामद कर लिया है. वहीं साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सबूत के तौर पर और भी कई चीजों को बरामद किया जा रहा है.
पुलिस ने आरोपियों को ऐसे पकड़ा
पुलिस के अनुसार 11 जुलाई को दिन में एक सूचना मिली कि 35 साल के एक शख्स की बॉडी मिली है. काफी दिनों तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन मृतक ने जो टी शर्ट पहन रखा था वही टी शर्ट पहने हुआ एक आरोपी CCTV फुटेज में दिख गया. पुलिस ने फिर सैकड़ों की संख्या में फुटेज खंगालकर आरोपियों का पता लगाने में कामयाब हासिल की और उनके ठिकाने पर छापा मारकर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- आंखों के लिए फ्री लेंस इम्प्लांट की शुरुआत, लाखों की सर्जरी अब फ्री में
आरोपी ने बताया क्यों की हत्या?
मृतक की पहचान उसके फिंगर प्रिंट की डिटेल से पता चला, जो 2009 में अंबेडकर नगर में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार होकर जेल गया था. फिर उसी डिटेल के आधार पर पुलिस मृतक की पहचान करके राकेश के घर पहुंची और आगे की छानबीन शुरू की. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वेंकटेश को शक था कि राकेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए प्लान किया और उसकी दीवार से सर पटक पटक कर हत्या कर दी.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!