Delhi News: दिल्ली के मंगोलपुरी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 98 हजार रुपए और स्कूटी लेकर फरार हुए बदमाश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2864343

Delhi News: दिल्ली के मंगोलपुरी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 98 हजार रुपए और स्कूटी लेकर फरार हुए बदमाश

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में फायरिंग और लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, करीब आधा दर्जन यानी छह हथियारबंद बदमाशों ने इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग की.

Delhi News: दिल्ली के मंगोलपुरी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 98 हजार रुपए और स्कूटी लेकर फरार हुए बदमाश

Delhi News: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में फायरिंग और लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, करीब आधा दर्जन यानी छह हथियारबंद बदमाशों ने इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग की. पुलिस तहकीकात कर रही है कि गोलीबारी की असल वजह क्या थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने पहले इलाके में डर फैलाने के लिए गोलियां चलाईं. इसके बाद उन्होंने एक व्यक्ति से 98 हजार रुपए नकद और एक स्कूटी लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से इलाके में सुरक्षा को लेकर डर बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मंगोलपुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और चश्मदीदों से बातचीत की.

ये भी पढ़ेंDelhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में लगातार 8 दिन होगी बारिश, मौसम होगा ठंडा कूल-कूल

शुरुआती जांच में यह आपसी रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बदमाशों के पास कौन-कौन से हथियार थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूट के पीछे की असली वजह भी पता की जाएगी. इस घटना के बाद से मंगोलपुरी इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. लोगों से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

TAGS

;