Greater Noida News: राष्ट्रीय प्रजापति एकता सभा के मीडिया प्रभारी की मौत पर बवाल, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2866769

Greater Noida News: राष्ट्रीय प्रजापति एकता सभा के मीडिया प्रभारी की मौत पर बवाल, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा से एक मामला सामने आया है, जहां नरेश नाम के युवक की हत्या कर दी गई. हत्या से पहले मृतक नरेश बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र शिवाली गांव में किसी जरूरी काम से गया था.रात में उनका मोबाइल अचानक बंद हो गया, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला.

Greater Noida News: राष्ट्रीय प्रजापति एकता सभा के मीडिया प्रभारी की मौत पर बवाल, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Greater Noida News: राष्ट्रीय प्रजापति एकता सभा से जुड़े एक प्रमुख पदाधिकारी की मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतक नरेश संगठन के मीडिया प्रभारी थे. बता दें कि उनका शव बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. इसके बाद परिवार वालों नें हत्या की आशंका जताई है. साथ ही ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया. 

क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार रोजा जलालपुर गांव का रहने वाला नरेश शनिवार को बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र शिवाली गांव में किसी जरूरी काम से गया था. रात में उनका मोबाइल अचानक बंद हो गया, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला. परिवार वालों ने उन्हें ढूंढ़ने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. अगले दिन रविवार को नरेश का शव शिवाली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए नरसेना थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने पहले हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली को मिलेगा कचरे से छुटकारा, मेयर राजा इकबाल और टीम ने चलाया सफाई अभियान

की जाएगी सख्त कार्रवाई 
इससे गुस्से में परिवार वालों ने सोमवार को मृतक का शव लेकर बिसरख थाने पहुंच गए. वहां उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों की शिकायत दर्ज की. बिसरख थाना पुलिस ने बताया कि मामला भले ही बुलंदशहर के थाना क्षेत्र से जुड़ा है, लेकिन स्थानीय निवासियों के आरोप और तहरीर के आधार पर अब मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Input- BHUPESH PRATAP

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;