Haryana Crime: पानीपत में एक सुपरवाइजर और उसके साथी पर चाकू से हमला, वारदात का CCTV आया सामने
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2822653

Haryana Crime: पानीपत में एक सुपरवाइजर और उसके साथी पर चाकू से हमला, वारदात का CCTV आया सामने

Panipat Crime News: इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि लोगों से पूछताछ की गई है. घायलों का इलाज चल रहा है. पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Haryana Crime: पानीपत में एक सुपरवाइजर और उसके साथी पर चाकू से हमला, वारदात का CCTV आया सामने

Panipat Crime News: पानीपत के सिवाह गांव के पास पसीना रोड पर एक ई-रिक्शा चालक ने सुपरवाइजर व एक श्रमिक को चाकू से गोद दिया. आरोपित ने सुपरवाइजर को नौ बार और साथी श्रमिक पर दो बार चाकू से हमला किया. वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपित अपने एक साथी के साथ यहां आया था. वारदात को अंजाम देकर वह अपने दोस्त के साथ फरार हो गया. खून से लथपथ हालत में सुपरवाइजर व उसका साथी शराब ठेके के बाहर पड़े रहे. लोग वीडियो बनाते रहे. फिर कुछ लोगों ने निजी वाहन से दोनों को सिवाह गांव के पास स्थित निजी अस्पताल में भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है और सुपरवाइजर हालत बेहद गंभीर है. इस वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है. 

बता दें कि, ब्राह्मण माजरा गांव निवासी जोगेंद्र पसीना रोड स्थित मितल इंटरनेशनल कंपनी में सुपरवाइजर है. उसके साथ उसके गांव का ही जगदीश भी काम करता है. दोनों एक साथ मोटरसाइकिल पर ड्यूटी पर आते हैं. दोनों सोमवार शाम छह बजे फैक्ट्री से छुट्टी कर घर के लिए निकले थे. दोनों मोटरसाइकिल पर पसीना रोड पर शराब ठेके के पास खड़े हो गए. इसी वक्त एक युवक पैदल आया और आते ही दोनों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपित पसीना गांव की ओर फरार हो गए.

खून से लथपथ हालत में जोगेंद्र और जगदीश शराब ठेके के बाहर करीबन 10 मिनट बैठे रहे. कुछ देर बाद वह अचेत होकर सड़क पर गिर गए. लोग दोनों की वीडियो बनाते रहे. अब तक जोगेंद्र बयान देने की हालत में नहीं है. वहीं जगदीश की हालत में सुधार बताया जा रहा है. वारदात की सूचना पर सीआइए की टीमें भी मौके पर पहुंची. यहां सीआइए की टीमें पसीना रोड पर दुकानदारों से भी पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है. होश में आने के बाद पुलिस जोगेंद्र के बयान दर्ज करेगी.

ये भी पढ़ें: सॉरी का मतलब आई डू नॉट एग्री विद यू, शराब ठेके पर अफसर से विवाद पर बोले प्रमोद विज

बता दें कि पीड़ित ओर आरोपी दोनों एक दूसरे के जानकार हैं और सभी पहले एक साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान उनके बीच मे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिससे ई रिक्शा चालक तैश में आ गया और अपने रिक्शा से चाकू निकल लाया और हमला कर मौके से फरार हो गया.

डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई थी. लोगों से पूछताछ की गई है. आरोपित फरार है. घायलों का इलाज चल रहा है. पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

INPUT: RAKESH BHAYANA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;