Haryana Crime News: इंटरनेशनल कॉल के जरिये रोहतक के कारोबारी डोली सरदार से रंगदारी मांगी गई है. कॉलर ने कहा, मैं कपिल सांगवान नंदू बोल रहा हूं जिसने नफे राठी को मारा था. अगर पांच करोड़ प्रोटेक्शन मनी नहीं दी तो दिल्ली वाले घर पर गोली चलेगी
Trending Photos
Rohtak Crime News: हरियाणा में आए दिन व्यापारियों और नेताओं को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इससे लोगों में सुरक्षा को लेकर भय पैदा हो गया है. अब सुरक्षित रहने के एवज में उनसे प्रोटेक्शन मनी मांगी जा रही है. एक दिन पहले ही इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी दी गई थी. उनके बेटे की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने केस भी दर्ज किया है. इस बीच एक इंटरनेशनल कॉल के जरिये रोहतक के कारोबारी सरदार डोली को धमकी दी गई है. कॉलर ने अपना नाम कपिल सांगवान नंदू बताते हुए 5 करोड़ की प्रोटेक्शन मनी मांगी और ऐसा न करने पर बेटे-बेटी को जान से मारने की धमकी दी. इन दोनों मामलों में एक कॉमन बात ये है कि दोनों ही मामलों में कपिल सांगवान की संलिप्तता सामने आई है.
दरअसल पहले वॉट्सऐप से रंगदारी का मैसेज आया. उसके बाद कारोबारी की बेटी को धमकी दी तेरा बाप फोन नहीं उठा रहा ,उसे मेरे बारे में पता नहीं है तो उसे बता दे. अगले दिन उसका सरदार डोली के मोबाइल पर फोन आया.कॉलर ने कहा मैं कपिल सांगवान नंदू बोल रहा हूं जिसने नफे राठी को मारा था. उसने पांच करोड़ प्रोटेक्शन मनी देने को कहा. अगर नहीं दी तो तेरे बेटे-बेटी और तुझे जान से मार देंगे. दिल्ली में तेरे घर वाली गली में फायरिंग होगी. तू किसी पुलिस और बदमाश के पास जा सकता है तो जा.
ये भी पढ़ें: अभय सिंह चौटाला को नफे सिंह राठी के पास भेजने की धमकी, बेटे कर्ण को मिला वॉइस मैसेज
ये भी पढ़ें: 5 करोड़ के विवाद में फायरिंग, फाजिलपुरिया को मिली धमकी, 1 गिरफ्तार
डोली सरकार ने रोहतक पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका हरियाणा और दिल्ली में धंधा है. रोजाना दिल्ली आना जाना होता है. कारोबारी ने SP रोहतक से शिकायत की, जिसके बाद मुझे एक पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए दिया गया है. डोली सरदार ने कहा कि जिस प्रकार से बदमाशों की रंगदारी मांगने का सिलसिला शुरू हो रहा है, उससे डर लग रहा है.
बता दें इससे पहले कर्ण चौटाला के मोबाइल पर अभय चौटाला के नाम वॉइस मैसेज आया था, जिसमें कहा गया था कि हमारे काम में अड़चन न बनें वरना प्रधान (प्रधान मतलब नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे. उधर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में पुलिस अब तक एक आरोपी को पकड़ चुकी है.
इनपुट: राज टाकिया