Hisar Crime News: 7 अगस्त को सीवर लाइन के लिए खोदी गई गली में जमा कीचड़ को हटवाने के लिए नीरज ने वार्ड पार्षद टेकराम से मदद मांगी, लेकिन पार्षद ने सहायता करने से मना कर दिया. इसके बाद पड़ोसियों से झगड़ा हुआ, जिससे परेशान आकर युवक ने खुदकुशी कर ली.
Trending Photos
Hisar Crime News: हिसार के नारनौंद में 45 वर्षीय नीरज ने सोमवार सुबह फेसबुक पर लाइव आकर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. नीरज पिछले चार दिनों से पड़ोसियों और वार्ड पार्षदों के साथ विवाद में उलझे हुआ था, जिसके बाद उसने आत्महत्या का कदम उठाया. आत्महत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के सिविल अस्पताल में भेजा.
क्या है पूरा मामला?
7 अगस्त को सीवर लाइन के लिए खोदी गई गली में जमा कीचड़ को हटवाने के लिए नीरज ने वार्ड पार्षद टेकराम से मदद मांगी, लेकिन पार्षद ने सहायता करने से मना कर दिया. इसके बाद नीरज ने खुद काम करने की कोशिश की, तो टेकराम ने वार्ड 13 के पार्षद देवेंद्र उर्फ गोलू को बुलाकर नीरज को धमकी दी.
इसके बाद 8 अगस्त को खेत से लौटते समय नीरज ने एक पड़ोसी अनिल से रास्ते में खड़ी बुग्गी हटाने के लिए कहा. इस बात को लेकर पड़ोसी अनिल के बेटे अमन, पत्नी नीलम, और अन्य ने नीरज पर हमला कर दिया. जिससे नीरज को गंभीर चोटें आईं और उसकी एक आंख की रोशनी भी कम हो गई. इसके बाद नीरज ने मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के बाद अपने पड़ोसी अनिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
10 अगस्त को थाने में दोनों पक्षों को बुलाया गया. इसके अगले दिन यानी कि 11 अगस्त की सुबह नीरज ने सल्फास खा लिया, जिसके बाद उन्हें नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Greater Noida: CISF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, पत्नी से था परेशान
नीरज के बेटे भूपेंद्र ने आरोप लगाया है कि उनके पिता ने आत्महत्या की है और इसके लिए अमन, अनिल, नीलम, सुनील उर्फ शिन्नू, निक्की, वार्ड नंबर 10 के पार्षद टेकराम और वार्ड नंबर 13 के पार्षद देवेंद्र उर्फ गोलू जिम्मेदार हैं.
थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं की गई है. जांच के बाद जो कि आरोपी निकलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई का जीएगी. उसे बख्शा नहीं जाएगा.