Haryana News: आरोपियों ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया कि मिठाई दुकानदार गिर्राज प्रसाद अपनी मिठाइयों में गोमूत्र और गोबर का उपयोग करता है. इस तरह की झूठी जानकारी ने क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Trending Photos
Nuh News: नूंह जिले में हाल ही में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां विशेष समुदाय के कुछ व्यक्तियों पर मिठाई दुकानदार के खिलाफ झूठा प्रचार करने और सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगा है. यह स्थिति न केवल स्थानीय व्यापारियों के लिए बल्कि पूरे समुदाय के लिए चिंता का विषय बन गई है.
आरोपियों ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया कि मिठाई दुकानदार गिर्राज प्रसाद अपनी मिठाइयों में गोमूत्र और गोबर का उपयोग करता है. इस तरह की झूठी जानकारी ने क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है. गिर्राज प्रसाद ने नूंह शहर थाना पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
गिर्राज प्रसाद ने बताया कि उनकी मिठाई की दुकान 'लाला चंदीराम स्वीट्स' पिछले 75 वर्षों से अनाज मंडी में चल रही है. उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ लोग व्यापारिक रंजिश के कारण उनके खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं. 21 जुलाई को फेसबुक पर कुछ व्यक्तियों ने उनकी दुकान पर गोमूत्र और गोबर के उपयोग का झूठा आरोप लगाया और दुकान का बहिष्कार करने की साजिश रची.
पुलिस ने जिन 10 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें आसिफ हुसैन, रफीक अहमद और अन्य शामिल हैं. इन सभी के फेसबुक प्रोफाइल लिंक भी शिकायत के साथ पुलिस को दिए गए हैं. यह स्पष्ट है कि इस मामले में कई लोग शामिल हैं, जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा समेत गुजरात से 4 आतंकी गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के दस्तावेज बरामद
गिर्राज प्रसाद ने यह भी बताया कि उनकी दुकान में 10-12 मुस्लिम कर्मचारी कार्यरत हैं और पिछले 30 वर्षों से वे मुस्लिम दूध सप्लायरों से दूध की आपूर्ति ले रहे हैं. उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश करार देते हुए कहा कि यह आपसी भाईचारे को बिगाड़ने और सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश है.
नूंह उप-पुलिस अधीक्षक हरिंदर ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. जो भी लोग साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!