Jind Crime News: मामले की छानबीन के दौरान पत्नी और देवर की मोबाइल लोकेशन साजिद के मैच कर गई. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने मुजफ्फरनगर में रेड मारकर आरोपी खालिद और साजिद की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
Jind Crime News: जींद में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने ही देवर (प्रेमी) के साथ मिलकर पति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. जींद रेलवे पुलिस में प्रेमी व प्रेमिका पत्नी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया.
देवर संग मिलकर किया पति का मर्डर
जींद में रेलवे ट्रैक किनारे मिले युवक के शव का मामला जीआरपी ने 72 घंटों में सुलझा लिया. युवक की पत्नी कुलफसा ही उसकी कातिल निकली. उसने अपने प्रेमी (पति के चचेरे भाई) के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी. साजिद की हत्या और उसकी पत्नी के जेल जाने से उनके चार साल के बच्चे के सिर से मां-बाप का साया हट गया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी को शनिवार शाम को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर ले लिया था. उसे सोमवार सुबह दोबारा अदालत में पेश किया गया.
तीन साल से चचेरे देवर के साथ रिलेशन में थी
जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद खालिद को उसके गांव उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के गांव बड़ौदा से गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी कुलफसा ने रिमांड के दौरान कबूला कि उसके पति की हत्या अपने प्रेमी मोहम्मद खालिद के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से की थी. कुलफसा ने योजनाबद्ध तरीके से अपने पति को मारने के लिए मोहम्मद खालिद को यूपी से दस जून को ही बुला लिया था. इसके बाद वह रात को अपने पति को लघुशंका के बहाने रेलवे ट्रैक के किनारे ले गई थी, जहां पर पहले से ही मौजूद मोहम्मद खालिद और कुलफसा ने चाकू और डंडे से वार कर साजिद की हत्या कर दी. उसके बाद कुलफसा को झोपड़ी में चली गई थी जबकि मोहम्मद खालिद रात को ही वापस अपने गांव चला गया था. दोनों के बीच करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था
मोबाइल नंबर से पहुंची पुलिस
13 जून रात को जिस समय युवक की हत्या की गई थी. पुलिस जांच में उस समय घटनास्थल पर मृतक की पत्नी कुलफसा और मोहम्मद खालिद के मोबाइल नंबरों की लोकेशन मिली थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कुलफसा को गिरफ्तार कर लिया था. मोहम्मद खालिद को गिरफ्तार करने के लिए इंस्पेक्टर श्याम सिंह के नेतृत्व में एएसआई हरिओम, एएसआई कविता, एलएचसी संदीप कौर, एलएचसी मुकेश, रिंकी, आशु मलिक, जिले सिंह की टीम बनाई गई. इसके बाद टीम ने रविवार को आरोपी के गांव उत्तरप्रदेश के बड़ौदा गांव में दबिश दी. पुलिस ने आरोपी को गांव से काबू कर लिया.
ये भी पढ़ें: आम्रपाली रिजॉर्ट मालिक ने स्टाफ से की छेड़छाड़, महिला बोली- बेबी बोलता और गलत...
13 जून शाम को रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव
13 जून को रेलवे ट्रैक किनारे उत्तरप्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर, गांव बड़ौदा निवासी 26 वर्षीय साजिद का शव मिला था. घटनास्थल पर चाकू और डंडा भी बरामद हुआ था. मामला रेलवे लाइन के अधीन होने के चलते मामले की जानकारी जीआरपी जींद को दी गई थी. शव में कीड़े पड़ चुके थे. इसलिए शव का मेडिकल कॉलेज खानपुर में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया था और अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था.
जीआरपी इंचार्ज श्याम सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास की गई युवक की हत्या का मामला सुलझ गया है. युवक की हत्या उसकी पत्नी कुलफसा और उसके प्रेमी मोहम्मद खालिद ने की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Input: गुलशन चावला
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!