Noida News: नोएडा BMW कार हादसे में आरोपियों को मिली जमानत, बच्ची के बाद अब उसके मामा की हुई मौत, पिता की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2858902

Noida News: नोएडा BMW कार हादसे में आरोपियों को मिली जमानत, बच्ची के बाद अब उसके मामा की हुई मौत, पिता की हालत गंभीर

Noida Accident News: इस दुर्घटना में बच्ची के मामा और पिता बुरी तरह से घायल थे, जिनमें से बच्ची के मामा की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं बच्ची के पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में आरोपी कार चालक और उसके साथी को जमानत मिल गई है. 

Noida News: नोएडा BMW कार हादसे में आरोपियों को मिली जमानत, बच्ची के बाद अब उसके मामा की हुई मौत, पिता की हालत गंभीर

 

Noida Accident News: नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना में बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई. इस दुर्घटना में बच्ची के मामा और पिता बुरी तरह से घायल थे, जिनमें से बच्ची के मामा की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं बच्ची के पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में आरोपी कार चालक और उसके साथी को जमानत मिल गई है, जिससे स्थानीय समुदाय में आक्रोश फैल गया है. 

सदरपुर के खजूर कॉलोनी में गुल मोहम्मद अपने परिवार के साथ रहते हैं. शनिवार रात को उनकी पांच साल की बेटी आयत को अचानक कान में दर्द महसूस हुआ और उसे बार-बार उल्टी होने लगी. इस स्थिति में गुल ने अपने साले राजा को बुलाया और दोनों ने मिलकर आयत को उपचार के लिए सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई ले जाने का निर्णय लिया. रात साढ़े 12 बजे के करीब, जब ये तीनों दवा लेकर लौट रहे थे, तभी गेट नंबर तीन के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीनों घायल हो गए और डॉक्टरों ने आयत को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल राजा का इलाज गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. 

रविवार देर रात, राजा की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. राजा की उम्र केवल 20 वर्ष थी और वह सिलाई का काम सीख रहा था. उसकी शादी के लिए लड़की देखने की प्रक्रिया चल रही थी. सिर में चोट लगने के कारण वह कोमा में चला गया था. 

इस दुर्घटना में बच्ची के पिता गुल मोहम्मद का इलाज सेक्टर-20 थानाक्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. दो लोगों की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है, और स्थानीय समुदाय भी इस घटना से दुखी है. 

ये भी पढ़ें: नोएडा में रफ्तार का कहर, BMW की टक्कर से 5 साल की बच्ची की मौत, दो घायल

पुलिस ने जांच में पाया कि जिस कार ने स्कूटी सवारों को टक्कर मारी, उसे सेक्टर-37 निवासी यश शर्मा चला रहा था. उसके साथ सेक्टर-70 निवासी अभिषेक सिंह रावत भी था. दोनों आरोपियों ने शराब का सेवन किया था, जिससे उनकी स्थिति और भी गंभीर हो गई थी. 

आरोपी यश शर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज से बीबीए किया है, जबकि अभिषेक दिल्ली के द्वारका स्थित एक कॉलेज में एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र है. इन दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जहां से उन्हें जेल भेजा गया था. हालांकि, दोनों आरोपियों को सोमवार को जमानत मिल गई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है.

एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि जिस समय हादसा हुआ, यश और अभिषेक अपने दोस्त प्रथम की बर्थडे पार्टी से वापस आ रहे थे. दोनों ने पार्टी में शराब पी थी, जिसके बाद पुलिस ने पार्टी में मौजूद आठ लोगों से पूछताछ की. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और परिवार को न्याय की उम्मीद है. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;