Trending Photos
Delhi News: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 नागरिकों की मौत के बाद से देशभर में आक्रोश का माहौल है. जिसके बाद केंद्र सरकार ने कई कदम उठाएं. इसी बीच सोमवार को 17 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बंद किया है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता ने केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि यह एक्शन लेने पर सरकार को बताने में शर्म नहीं आती. उन्होंने कहा कि इसको लेकर तो UN में तालियां बजनी चाहिए.
पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारे 28 नागरिकों को गोली मार दी और हमारी सरकार ने उनके Youtube Channel बंद कर दिए। इसके लिए तो UN में तालियां बजवानी चाहिए और Award मिलना चाहिए।
नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब बहुत बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे। गिरिराज सिंह इस्लामाबाद तक… pic.twitter.com/SCZg1AOE8P
— AAP (@AamAadmiParty) April 28, 2025
सरकार के लिए UN में तालियां बजवानी चाहिए
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चीन ने हमारी 4 किलोमीटर जगह कब्जाई तो हमने टिकटॉक बैन किया. अब पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारे 28 नागरिकों को गोली मार दी और हमारी सरकार ने उनके यूट्यूब चैनल बंद कर दिए. इसके लिए तो आपके नाम की UN में तालियां बजवानी चाहिए और अवॉर्ड मिलना चाहिए.
पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बंद कर अपनी पीठ थपथपा रही सरकार
उन्हों ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब बहुत बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे. गिरिराज सिंह इस्लामाबाद तक जाने की बातें किया करते थे और अब यूट्यूब चैनल बंद करके अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रोहिंग्या का शक? मंडे मार्किट में मुस्लिम रेहड़ी वालों पर रोक, पुलिस भी अलर्ट!
आतंकवादियों को किया जाए तबाह
वहीं आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले को 6 दिन गुजर गए हैं और पूरा देश चाहता है कि इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को तबाह कर दिया जाए. पूरा देश इस बात का इंतजार कर रहा है कि सरकार इन आतंकियों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दे और उन्हें सबक सिखाए.
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार से AAP के सवाल और सलाह‼️
1⃣ क्या महाराष्ट्र और गुजरात के पोर्ट से होने वाले व्यापार को भी बंद किया गया है? अगर नहीं तो इसे भी बंद किया जाए
2⃣ सीमा के 250 किलोमीटर तक आतंकी अंदर आए और हमला करके कैसे वापस चले गए? सरकार इसकी जांच कराए और दोषियों को… pic.twitter.com/myru5uWNIe
— AAP (@AamAadmiParty) April 28, 2025
वहीं पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार से AAP ने सवाल किए और सलाह भी दी:
- क्या महाराष्ट्र और गुजरात के पोर्ट से होने वाले व्यापार को भी बंद किया गया है? अगर नहीं तो इसे भी बंद किया जाए.
- सीमा के 250 किलोमीटर तक आतंकी अंदर आए और हमला करके कैसे वापस चले गए? सरकार इसकी जांच कराए और दोषियों को दंडित करे.
- पाकिस्तान अब भारत को धार्मिक आधार पर बांटना चाहता है और कई लोग सोशल मीडिया पर नफरत फैलाकर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं. सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन ले.
- सरकार अब फुल टाउम गृह मंत्री की नियुक्ति करें, जिसके पास देश के लोगों की सुरक्षा के लिए समय हो.
- पहलगाम आतंकी घटना से कुछ दिन पहले सुरक्षाबल हटाए गए थे, यह किसके आदेश पर किया गया था? सरकार उसका नाम सार्वजनिक करें.
- इस घटना से चंद दिन पहले प्रधानमंत्री का कश्मीर दौरा रद्द किया गया. क्या सुरक्षा एजेंसियों के पास कोई इनपुट था? अगर हां तो सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता क्यों नहीं की गई?