Nuh Accident News: दिल्ली-अलवर रोड पर बस ने ऑटो को कुचला, 2 की मौत और 1 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2732052

Nuh Accident News: दिल्ली-अलवर रोड पर बस ने ऑटो को कुचला, 2 की मौत और 1 घायल

Nuh Accident News: टक्कर के दौरान ऑटो बस के नीचे आ गया, जिसमें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो से सभी को बाहर निकाला.  जिसमें ऑटो चालक और एक महिला कमलेश की मौत हो चुकी थी.

Nuh Accident News: दिल्ली-अलवर रोड पर बस ने ऑटो को कुचला, 2 की मौत और 1 घायल

Nuh Accident News: नूंह जिले के आंकेडा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-अलवर रोड़ पर गांव गोहाना मोड़ के पास एक बस ने सवारियों से भरे एक ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो ड्राइवर और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि पूरा ऑटो बस के नीचे कुचल गया, जिसमें से बड़ी मुश्किल से आसपास के लोगों ने बाहर निकाला.पुलिस ने मृतिका के बेटे की शिकायत के आधार पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को कमलेश (43) निवासी नगीना अपने परिवार की महिला सविता के साथ गांव मालब में अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने गई हुई थी. दोनों दोपहर करीब 2 बजे गांव मालब से एक ऑटो में अपने घर जा रही थी. जब ऑटो आंकेड़ा थाने से थोड़ी आगे पहुंचा तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस के ड्राइवर ने ऑटो को सीधा टक्कर मार दी.

टक्कर के दौरान ऑटो बस के नीचे आ गया, जिसमें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो से सभी को बाहर निकाला.  जिसमें ऑटो चालक और एक महिला कमलेश की मौत हो चुकी थी. वहीं दूसरी महिला को गंभीर हालत में नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया है. 

ये भी पढ़ें: कैथल में विदेश भेजने के नाम पर युवक किडनैप, बंधक बनाकर किया शारीरिक व मानसिक शोषण

डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया. जहां ऑटो ड्राइवर और महिला कमलेश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक अन्य घायल महिला का इलाज चल रहा है. बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लिया हैं, जिसके नंबर के आधार पर चालक का पता लगाया जाएगा.

Input: Anil Mohania

TAGS

;