Encounter News: गोलीबारी के बाद पकड़े गए दो गैंगस्टर, हत्या से लूट तक 50 केस सुलझे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2752863

Encounter News: गोलीबारी के बाद पकड़े गए दो गैंगस्टर, हत्या से लूट तक 50 केस सुलझे

Delhi Police: 8 मई की रात दिल्ली के राव तुला राम मार्ग पर उस वक्त तनावपूर्ण माहौल बन गया, जब गश्त कर रही आरके पुरम थाने की विशेष पुलिस टीम की नजर फुटपाथ पर बैठे दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी. जैसे ही पुलिस ने उनसे पूछताछ की कोशिश की, दोनों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी.

Encounter News: गोलीबारी के बाद पकड़े गए दो गैंगस्टर, हत्या से लूट तक 50 केस सुलझे
Encounter News: गोलीबारी के बाद पकड़े गए दो गैंगस्टर, हत्या से लूट तक 50 केस सुलझे

Delhi Encounter News: दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले से एक बड़ी और राहत देने वाली खबर सामने आई है. आरके पुरम थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाशों  सुनील उर्फ सुभाष और मनीष उर्फ मोगली को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों अपराधियों पर हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती, छिनैती और अवैध हथियार जैसे 50 से ज्यादा संगीन अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं. पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से दिल्ली के कई थानों में दर्ज पुराने और लंबित केस सुलझ गए हैं.

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ 8 से 9 मई की रात राव तुला राम मार्ग पर हुई. पुलिस गश्त पर थी, तभी उन्हें फुटपाथ पर दो संदिग्ध युवक बैठे दिखाई दिए. जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें सुनील के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। मनीष को पुलिस ने मौके पर ही सुरक्षित पकड़ लिया. पुलिस ने इन दोनों के पास से दो अवैध पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तीन खाली कारतूस, एक चोरी की होंडा बाइक और नकली नंबर प्लेट बरामद की है.पूछताछ में सामने आया कि इन दोनों ने 4 मई को आरके पुरम में एक व्यक्ति से सोने की चेन छीनी थी. इसके अलावा वे दिल्ली के कई इलाकों में पिछले महीने के दौरान कई चोरी और छिनैती की वारदातों में भी शामिल रहे हैं.

मनीष भारत नगर थाने का घोषित बदमाश है और 26 से ज्यादा मामलों में उसका नाम सामने आया है. वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है, लेकिन पांचवीं कक्षा के बाद ही अपराध की दुनिया में उतर गया था. दूसरी ओर, सुनील ने महज 6 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था और फिर जीवन अपराध की अंधेरी राह पर निकल पड़ा. उस पर 24 से ज्यादा संगीन केस दर्ज हैं. पुलिस अब इन दोनों के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस कार्रवाई से न केवल लोगों को राहत मिली है, बल्कि शहर में सुरक्षा का भरोसा भी और मजबूत हुआ है.

ये भी पढ़िए-  पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़... 18 से अधिक अपराधों में लिप्त बदमाश गिरफ्तार

false
;