Delhi Water Supply: दिल्ली में टैंकर माफिया की नाक में डाली गई GPS वाली नकेल, अब जनता तक पहुंचेगा पूरा पानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2723632

Delhi Water Supply: दिल्ली में टैंकर माफिया की नाक में डाली गई GPS वाली नकेल, अब जनता तक पहुंचेगा पूरा पानी

GPS Tracking Water Tankers In Delhi: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने डीडीए ग्राउंड, निरंकारी कॉलोनी में जल बोर्ड के 1111 GPS युक्त जल टैंकर्स का लोकार्पण किया. GPS लगे होने से यह पता चलेगा कि पानी आम लोगों तक पहुंच  रहा है या फिर टैंकर माफिया तक जा रहे हैं.

Delhi Water Supply: दिल्ली में टैंकर माफिया की नाक में डाली गई GPS वाली नकेल, अब जनता तक पहुंचेगा पूरा पानी

Delhi Water Supply: राजधानी दिल्ली में पानी की चोरी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को बुराड़ी स्थित संत निरंकारी मैदान से GPS सिस्टम से लैस 1000 से अधिक नए पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इन हाईटेक टैंकरों में लगे GPS से न केवल उनकी लाइव लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि पानी की सप्लाई तय स्थानों पर सही समय पर पहुंचे.

सीएम ने दिखाई हरी झंडी
वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि राजधानी में पानी वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए एक अत्याधुनिक कमांड सेंटर भी बनाया गया है, जहां से इन टैंकरों की आवाजाही, रूट, स्पीड और डिलीवरी टाइम की लगातार निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा, "हमने पानी माफिया पर कार्रवाई का फैसला लिया था और आज उसी दिशा में एक मजबूत कदम उठाया गया है. अब कोई भी टैंकर बिना निगरानी के नहीं चलेगा. सीएम ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि दिल्ली अब एक टीम के रूप में काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा पहले तालमेल की कमी के कारण विकास कार्यों में बाधा आती थी, लेकिन अब हम सब मिलकर 'विकसित दिल्ली' के विजन को साकार कर रहे हैं.

 

GPS से लैस टैंकर

जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह के अनुसार, यह कमद गर्मियों में होने वाले जल संकट को दूर करने और जनता को समय पर पानी की आपूर्ति करने के लिए उठाया गया है. बता दें कि  GPS लैस टैंकर पहले उन इलाकों में भेजे जाएंगा जहां पर पानी की कोई न कोई दिक्कत चल रही हो या कहीं पर पानी से संबंधित काम हो रहा हो. इन सभी टैंकरों में  हाई-टेक GPS सिस्टम लगाया गया है. ऐसे करने से इन सभी टैंकरों की रियल टाइम ट्रैक की जा सकेगी. इसके साथ ही इन सभी टैंकरों की निगरानी के लिए एक कमांड सेंटर भी बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली के इन इलाकों मे 21 अप्रैल को नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने बताया कारण

जल मंत्री ने कही ये बात 
वहीं जल मंत्री ने कहा कि की गई नई व्यवस्था जल मंत्रालय की रणनीति का हिस्सा है. ऐसे करके हम जल वितरण प्रणाली को आधुनिक बना सकेंगे. ऐसे करने से हम पानी चोरी की समस्या से निजात पा सकेंगे. साथ ही पानी की बर्बादी और  अनियमित वितरण पर नजर रख सकेंगे. वहीं कंमाड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार, टैंकरों की  लोकेशन, डिलीवरी का समय और उनकी स्पीड की पूरी जानकारी रहेगी. वहीं उन्होंने आगे कहा कि हम पीएम के सभी को पानी, समय पर पानी’ के विजन को पूरा करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं. दिल्ली की जनता को जल संकट से निजात दिलाने के लिए जो हो सकेगा वह सब करेंगे. सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि हर गली, बस्ती और मोहल्ले तक पानी पहुंचे.

;