Delhi Bulldozer Action: दुकानदारों का आरोप है कि बिना नोटिस दिए दुकानों को तोड़ दिया गया. डीडीए की अचानक हुई कार्रवाई से उनका काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने सवाल किया कि अब हम अपने बच्चों को क्या खिलाएंगे.
Trending Photos
Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में लगातार अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई जारी है. DDA और MCD के अधिकारी कई दिनों से सख्त कार्रवाई में लगे हुए हैं. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एंक्रोचमेंट हटाने की मुहिम छेड़ दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के ओखला औद्योगिक इलाके के हरकेश नगर वार्ड में एमसीडी का पीला पंजा चलाया गया है, जिसमें दर्जन से ज्यादा अवैध दुकानों को बुलडोजर के जरिए तोड़ा गया.
तुगलकाबाद में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस जवान के साथ अर्ध सैनिक बल की तैनाती देखी गई. वहीं इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि बिना नोटिस दिए हमारी दुकानों को तोड़ा जा रहा है. अब हम लोग कहां जाएं. यह हम लोगों का व्यवसाय का एक जरिया था. दुकानदारों ने कहा कि अब हम अपने बच्चों को क्या खिलाएंगे.
इस बीच अलीपुर के खेड़ा कला में DDA ने बुलडोजर कार्रवाई की. जहां खेड़ा कला में हनुमान धर्म कांटे के पास बन रहे अवैध गोदाम को DDA द्वारा तोड़ा गया और और बिल्डर माफिया की कमर तोड़ी.
ये भी पढ़ें: केशव नगर में चला DDA का बुलडोजर, बटला हाउस में मकानों पर नोटिस चिपकाकर दिया अल्टीमेटम
बिल्डर माफिया की बात करें तो यह लोग अवैध रूप से गोदाम बना देते हैं. इसे बनवाने के चक्कर में हरे-भरे पेड़ कटवा देते हैं. जिस पर आज DDA की ओर से बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. वहीं बता दें कि अलीपुर SDM की ओर से लगातार अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाया जा रहा था. आज उसी श्रेणी में DDA की ओर से भी यह कार्रवाई की गई.
INPUT: HARI KISHOR SAH, NEERAJ SHARMA