Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में खास यात्रियों के लिए खास सुविधा, जानें किसे मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2782220

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में खास यात्रियों के लिए खास सुविधा, जानें किसे मिलेगा फायदा

Metro: दिल्ली मेट्रो ने CISF के साथ मिलकर एक पहल की है. ये सुविधा दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर होगी. दिल्ली मेट्रो ने दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं, शिशुओं के लिए विशेष सुविधा की शुरुआत की है. इसकी जानतारी DMRC ने खुद दी है.

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में खास यात्रियों के लिए खास सुविधा, जानें किसे मिलेगा फायदा

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के साथ मिलकर एक नई सुविधा लाने का फैसला किया है. अब दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर विशेष श्रेणी के यात्रियों को इस तरह की सुविधा दी जाएगी. इस नई सुविधा को लाने के पिछे का मेन कारण है यात्रियों के सफर को अधिक आरामदायक बनाना. 

किन लोगों को मिलेगी यह सुविधा 
दिल्ली मेट्रो DMRC ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के साथ मिलकर दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं, शिशुओं के लिए विशेष सुविधा की शुरुआत की है. इस बाक की जानकारी DMRC ने अपने आधिकारिक बयान में दी है. इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं , सिनियर सिटिजन और घायल यात्रियों के लिए सुविधाजनक सुरक्षा जांच प्रोसेस लाना है. यह सुविधा दिल्ली मेट्रो के हर स्टेशन पर होगी. वहीं आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि इस सुविधा से यात्रियों का सफर अधिक आरामदायक और सुलभ  बनेगा.  इस सुविधा में किसी भी यात्री की पात्रता के बारे में अनिश्चितता की स्थिति में सुरक्षाकर्मी सत्यापन के लिए प्रासंगिक दस्तावेज मांग सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- फेजलपुर में खेत के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस को हत्या की आशंका

DMRC और CISF मिलकर कर रहे काम
CISF के एक अधिकारी ने बताया कि CISF के सुरक्षाकर्मियों को यह सलाह दी गई है कि इस तरह के यात्रियों की पात्रता को चेक करते समय अपने विवेक का प्रयोग करें.  साथ ही उन्हें संवेदनशीलता दिखाएं. DMRC और CISF इस सुविधा को लाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. इसको लेकर जारी बयान में कहा गया है कि एकरूपता बनाए रखने और असुविधा से बचने के लिए  फिल्ड  पर होने वाले स्टाफ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. DMRC ने यह भी कहा कि हम इस बात का खास ध्यान रख रहे है कि सभी सुरक्षा कर्मचारियों को इस प्रक्रिया के बारे में पता हो. इसमें यह भी कहा गया कि DMRC की यह पहल सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति डीएमआरसी की प्रतिबद्धता को और मजबूत दिखाती है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;