Delhi News: महिपालपुर स्थित अर्जुन कैंप में पड़ोस के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2832464

Delhi News: महिपालपुर स्थित अर्जुन कैंप में पड़ोस के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

वसंत कुंज थाना क्षेत्र के महिपालपुर स्थित अर्जुन कैंप में मंगलवार शाम को सनी नाम के एक युवक की उसके घर के बाहर चाकू मारकर हत्या कर दी गई , जैसे ही वह काम से घर लौटा.

Delhi News: महिपालपुर स्थित अर्जुन कैंप में पड़ोस के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

Delhi News: वसंत कुंज थाना क्षेत्र के महिपालपुर स्थित अर्जुन कैंप में मंगलवार शाम को सनी नाम के एक युवक की उसके घर के बाहर चाकू मारकर हत्या कर दी गई , जैसे ही वह काम से घर लौटा. मृतक के भाई धर्मवीर ने बताया कि जब यह घटना घटी तो वह पास में ही था और मदद के लिए दौड़ा, लेकिन सन्नी तब तक बुरी तरह घायल हो चुका था. उन्हें स्पाइनल इंजरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

धर्मवीर ने कहा कि घटना शाम करीब साढ़े पांच से छह बजे के बीच की है. उस वक्त हमें समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. बाद में पता चला कि सनी को चाकू मार दिया गया है. जब तक हम घर पहुँचे, तब तक सब भाग चुके थे. हमलावर भी रिश्तेदार ही है. चाकू मारने के बाद सनी को स्पाइनल इंजरी अस्पताल ले जाया गया. झगड़ा पड़ोसियों के बीच हुए एक छोटे से विवाद को लेकर हुआ था. कोई बड़ी बात नहीं थी, बस आपसी तनाव था. प्रत्यक्षदर्शी और पड़ोसी ममता ने बताया कि चार से पांच लोगों ने सन्नी को उसकी मां और अन्य लोगों के सामने चाकू मार दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi सरकार ने 53 करोड़ के विकास फंड को दी मंजूरी, जिला स्तर पर होगा काम

ममता ने कहा कि मैं, सनी की मां शाम को चाय पी रही थी, तभी चार-पांच लोगों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया. जैसे ही सनी घर लौटा, कुछ लोगों ने उस पर चाकू से वार कर दिया. यह घटना मेरी आंखों के सामने हुई. उस पर चाकू से कई बार हमला किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है. मामले पर आगे की जानकारी अभी भी प्रतीक्षित है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में एक महिला और छह महीने का बच्चा मृत पाए गए. पुलिस के अनुसार पीड़िता का लिव-इन पार्टनर निखिल इस मामले में मुख्य संदिग्ध है क्योंकि पता चला है कि दोनों के बीच कुछ विवाद थे, जिसके कारण पीड़िता सोनल को अपना पिछला घर छोड़कर मजनू का टीला में अपनी दोस्त के पास रहने जाना पड़ा. बच्चा उसकी दोस्त रश्मि का था.

TAGS

;