Delhi: CBI कोर्ट द्वारा सोमवार को भ्रष्टाचार के एक झूठे केस में वरिष्ठ नेता और पूर्व PWD मंत्री सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट देने के बाद मंगलवार को भी AAP ने भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्हें पूरा न्याय तब मिलेगा, जब झूठे आरोप लगाकर उनको बदनाम करने वालों के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Trending Photos
Delhi News: CBI कोर्ट द्वारा सोमवार को भ्रष्टाचार के एक झूठे केस में वरिष्ठ नेता और पूर्व PWD मंत्री सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट देने के बाद मंगलवार को भी AAP ने भाजपा पर तीखा हमला बोला. AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सत्येंद्र जैन को अभी आधा न्याय मिला है. उन्हें पूरा न्याय तब मिलेगा, जब झूठे आरोप लगाकर उनको बदनाम करने वालों के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लिहाजा, हमारी मांग है कि सत्येंद्र जैन पर झूठा आरोप लगा कर उनको बदनाम करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और LG और CBI के अफसरों के ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.
विजेंद्र गुप्ता पर करते हैं झूठी शिकायते-सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहले विजेंद्र गुप्ता एक झूठी शिकायत करते हैं. फिर एलजी साहब उस शिकायत को सीबीआई को भेज देते हैं. शिकायत में कुछ होता नहीं है, फिर भी सत्येंद्र जैन पर झूठा केस दर्ज होता है. इसके बाद बिना सबूत के CBI जांच शुरू करती है और सत्येंद्र जैन और उनके परिवार के साथ AAP को लगातार परेशान किया जाता है. क्या इस तरह के उत्पीड़न के लिए कानूनी कार्यवाई नहीं होनी चाहिए? जबकि कोर्ट द्वारा इस केस को बंद कर देने से साफ हो चुका है कि विजेंद्र गुप्ता ने सिर्फ सत्येंद्र जैन और AAP को बदनाम करने के लिए झूठी शिकायत की थी.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेरा मानना है कि कानून में जहां भी अन्याय हो, उसकी भरपाई का प्रावधान भी कानून के अंदर होनी चाहिए. अब यहां पर क्या अन्याय हो रहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा के तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता एक झूठी शिकायत देते हैं. इसके बाद भाजपा द्वारा नियुक्त एलजी साहब जांच करने के लिए उस शिकायत को सीबीआई को दे देते हैं, जबकि उस शिकायत में कुछ भी नहीं है, लेकिन इसके बाद भी AAP के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन PWD मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम लिखकर शिकायत दी जाती है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि LG साहब उस शिकायत को जांच के लिए आगे बढ़ा देते हैं और सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है. उनके घर पर CBI की रेड की जाती है. जमकर उनकी बदनामी की जाती है. सत्येंद्र जैन के परिवार का उत्पीड़न हुआ, बच्चों का उत्पीड़न हुआ. हम जानना चाहते हैं कि क्या इस सामाजिक नुकसान की भरपाई का कानून में कोई प्रावधान है. क्या अब विजेंद्र गुप्ता और एलजी साहब के खिलाफ मुकदमा नहीं चलना चाहिए? क्या अब उन CBI के अफसरों के ऊपर मुकदमा नहीं चलना चाहिए? जिन असफरों ने बिना किसी आधार के सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें- Monsoon: मानसून में बच्चों की सेहत का रखें ख्याल, जानिए कैसे करें बीमारियों से बचाव
सीबीआई उसकी जांच करती है
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम ये मानते हैं कि CBI कह सकती थी कि बिना किसी नाम के मुकदमा दर्ज होगा. इसके बाद सीबीआई उसकी जांच करती, लेकिन जब भ्रष्टाचार का कोई आधार नहीं दे रहे हैं तो फिर कोई ऐसे कैसे कह सकता है कि यहां पर सत्येंद्र जैन ने भ्रष्टाचार किया है और सीबीआई इसकी जांच करे. इससे स्पष्ट है कि भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने सत्येंद्र जैन को सिर्फ बदनाम करने के लिए यह शिकायत की थी. हमारा मानना है कि एलजी, बिजेंद्र गुप्ता और सीबीआई अफसरों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए. अगर इनके खिलाफ मुकदमा नहीं होता है तो यह कानून का अपवाद है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!