हिरणकी गांव में नरेंद्र सिंह बजाड़ के घर से 7 लाख रुपये नकद, लगभग 40 तोला सोने के आभूषण, 4 किलोग्राम चांदी, 3 कलाई घड़ियां, 3 कारतूस और एक लाइसेंसी पिस्तौल की मैगजीन चुरा ली थी. लगातार पूछताछ और गहन तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के अलीपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरों के एक कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमे पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सदीक, रहीसुद्दीन व शहजाद से पुलिस ने चोरी किया हुआ 35% सामान जब्त किया.
अलीपुर थाना इलाके में 1 सप्ताह में चोरी के तीन मामले दर्ज किए गए थे. जांच के दौरान, घटनास्थल से कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद किए गए. सीसीटीवी फुटेज में दो चोर गांवों की सड़कों पर घूमते और बंद घरों को निशाना बनाते हुए दिखाई दिए. हिरणकी गांव में नरेंद्र सिंह बजाड़ के घर से 7 लाख रुपये नकद, लगभग 40 तोला सोने के आभूषण, 4 किलोग्राम चांदी, 3 कलाई घड़ियां, 3 कारतूस और एक लाइसेंसी पिस्तौल की मैगजीन चुरा ली थी. जब वह और उनके परिवार के सदस्य वहां मौजूद नहीं थे. अलीपुर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में फिर दर्ज कर एक टीम का गठन किया और इन आरोपियों को पकड़ने के लिए सेकड़ो cctv फुटेज खंगाले. इसमें एक मोहम्मद सादिक एक चोर की पहचान कर स्वरूप नगर इलाके से धर दबोचा.
ये भी पढ़ें: CM रेखा गुप्ता ने जनहित में EOL को ईंधन न देने के फैसले को स्थगित करने का किया आग्रह
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी सादिक ने अपने साथी रईस के साथ मिलकर चोरी के आभूषण मेरठ में राजू नाम के व्यक्ति को बेचे थे. आरोपी सादिक की निशानदेही पर दूसरे साथियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान बरामद करने के लिए तलाशी ली गई, दूसरे चोर रईसुद्दीन उर्फ रईस ने चोरी की संपत्ति खरीदने वाले शहजाद उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी शहजाद उर्फ राजू ने खुलासा किया कि उसने सोने के आभूषण मेरठ बाजार में पिघला दिए थे.
लगातार पूछताछ और गहन तलाशी के दौरान कुल 90 ग्राम पिघले हुए सोने के टुकड़े, एक सोने की चेन, चार सोने की अंगूठियां, लगभग चार किलोग्राम चांदी, एक चांदी का सिक्का, तीन कलाई घड़ियां, 67,000 रुपये नकद पुलिस ने आरोपियों से बरामद की