Ambala News: SI राजेश कुमार ने बजरंगी भाईजान की तरह दो खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2843524

Ambala News: SI राजेश कुमार ने बजरंगी भाईजान की तरह दो खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया

अंबाला में आज एक अनोखी घटना घटी, जब SI राजेश कुमार ने बजरंगी भाईजान की तरह दो खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया. यह घटना न केवल बच्चों के लिए, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी खुशी का एक बड़ा कारण बनी.

Ambala News: SI राजेश कुमार ने बजरंगी भाईजान की तरह दो खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया

Haryana News: अंबाला में आज एक अनोखी घटना घटी, जब SI राजेश कुमार ने बजरंगी भाईजान की तरह दो खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया. यह घटना न केवल बच्चों के लिए, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी खुशी का एक बड़ा कारण बनी. राजेश कुमार की यह पहल समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाने का काम कर रही है.

इस घटना में बाल कल्याण समिति (CWC) की टीम ने अहम भूमिका निभाई. टीम ने एक विशेष बच्चे को ढूंढ निकाला, जो अपने परिवार का पता बताने में असमर्थ था. CWC ने इस बच्चे के परिजनों को खोजने का कार्य शुरू किया, जिससे परिवार को अपने बच्चे के बारे में जानकारी मिली. SI राजेश कुमार ने इस विशेष बच्चे की एक वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया. वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश में स्थित बच्चे के माता-पिता को उनके बच्चे के बारे में जानकारी मिली. इस प्रकार सोशल मीडिया ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे परिवार को अपने बच्चे से मिलने का अवसर मिला.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार हर ईंट हर सुई की जांच करा ले, लेकिन जनता के लिए कुछ काम करके भी दिखाए

आज जब बच्चे अपने माता-पिता से मिले, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों अभिभावकों की आंखों में खुशी के आंसू थे. SI राजेश कुमार जैसे लोग समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.  अभिभावकों ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सराहना की और कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. बच्चों को उनके परिवार से मिलवाने में CWC की भूमिका को सभी ने सराहा. यह घटना साबित करती है कि अगर हम मिलकर काम करें, तो किसी भी समस्या का समाधान संभव है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

TAGS

;