Delhi News: वजीरपुर में बुलडोजर एक्शन पर बोलीं रेखा गुप्ता, किसने कहा रेलवे लाइन पर आकर बसो
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2791787

Delhi News: वजीरपुर में बुलडोजर एक्शन पर बोलीं रेखा गुप्ता, किसने कहा रेलवे लाइन पर आकर बसो

Bulldozer Action on Slums: दिल्ली में बुलडोजर एक्शन पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि केवल 3 उद्धरण हैं. दिल्ली में किसी झुग्गी को कोई हाथ लगाने नहीं गया आप ताउम्र रहिये. पहला वजीरपुर वो बिलकुल ही रेलवे लाइन पे आ गया हैं सिग्नल नहीं दीखता है. दूसरा मद्रासी कॉलोनी बड़ा नाला बारापुला को जाता हैं वो लोग वहां बैठे हैं जिस कारण बाढ़ आयी थी. एक भी मशीन नाले तक पहुंच नहीं पाती है.

Delhi News: बुलडोजर कार्रवाई पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता, कहा- सिर्फ कोर्ट के आदेश का सरकार कर रही पालन
Delhi News: बुलडोजर कार्रवाई पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता, कहा- सिर्फ कोर्ट के आदेश का सरकार कर रही पालन

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में झुग्गियों पर चल रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए एक भावनात्मक और तर्कसंगत बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसी गरीब को बेघर करना नहीं है, बल्कि उन्हें एक बेहतर और सुरक्षित जीवन देना है. उन्होंने तीन प्रमुख स्थानों का हवाला देते हुए बताया कि कहां और क्यों कार्रवाई की गई है.

सीएम ने सबसे पहले वजीरपुर इलाके का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जो झुग्गियां हैं, वे ठीक रेलवे लाइन पर आ बसी हैं. ऐसे में न तो ट्रेन का सिग्नल दिखाई देता है और न ही सुरक्षा का कोई इंतजाम संभव हो पाता है. यह न केवल अवैध कब्जा है, बल्कि जान का खतरा भी है. उन्होंने कहा कि आप ताउम्र रहिए, लेकिन रेल की पटरी पर नहीं ये आपकी भी सुरक्षा का सवाल है. दूसरे मामले में उन्होंने मद्रासी कॉलोनी की बात की, जहां एक बड़ा नाला है जो बारापुला तक जाता है. यहां की झुग्गियां उस नाले के ठीक ऊपर बनी हैं, जिसके कारण बारिश के मौसम में पानी रुक जाता है और बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्ट ने साफ निर्देश दिया है कि नाले तक पहुंचने का रास्ता खाली कराया जाए, ताकि सफाई और जल निकासी का काम हो सके. उन्होंने सवाल किया कि अगर कोर्ट रास्ता साफ करने को कहता है, तो सरकार क्या कर सकती है.

तीसरे स्थान के रूप में उन्होंने फिर से वजीरपुर के जेलर वाला बाग का जिक्र किया, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1675 फ्लैट बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को नए घर अलॉट हो चुके हैं, उन्हें अब झुग्गियां खाली करनी होंगी. जब आपके पास पक्का घर मिल गया है, तो झुग्गी में रहने की मजबूरी नहीं रही. रेखा गुप्ता ने भावुक लहजे में कहा कि सरकार किसी भी नागरिक को दुख देना नहीं चाहती. हम उजाड़ने नहीं, बसाने आए हैं.उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिनके साथ भी कार्रवाई हो रही है, उनके पुनर्वास की पूरी व्यवस्था पहले से की जा चुकी है.

इनपुट- हेमंग बरुआ

ये भी पढ़िए- PM के लिए मित्रों का व्यापार जरूरी या देश के लिए आने वाले हथियार: संजय सिंह

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;