Trending Photos
Delhi Crime: उतरी जिले के बुराड़ी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑटो लिफ्टरों के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने राजधानी में आतंक मचा रखा था. इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 14 चोरी की गई दोपहिया वाहन भी बरामद किए है.
दिल्ली पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. उत्तरी जिले के बुराड़ी थाना पुलिस ने वाहन चोरों के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में गिरोह के सरगना समेत चार आरोपी दबोचे गए हैं. इनमें दो बाल अपराधी भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुल 14 चोरी की गई दो पहिया गाड़ियां, जिनमें 10 मोटरसाइकिल और 4 स्कूटी शामिल हैं, उनको बरामद किया है. इन चोरियों से दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज 14 मामले सुलझा लिए गए हैं. मामला 5 जुलाई 2025 का है, जब बुराड़ी निवासी एस. शर्मा की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी.
इस मामले की जांच के लिए बुराड़ी थाने में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई जितेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अमरजीत, अमर, आशुतोष, रहीश, प्रदीप और कांस्टेबल उत्तम शामिल थे. इस टीम की अगुवाई इंस्पेक्टर जसपाल सिंह, एसएचओ बुराड़ी कर रहे थे और अनिल कुमार यादव, एसीपी तिमारपुर के मार्गदर्शन में जांच चल रही थी. पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज में तीन संदिग्ध पैदल ही वारदात वाली जगह की तरफ जाते दिखे और बाद में मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए. सीसीटीवी की मदद से उनके जाने का रास्ता संत नगर मार्केट तक ट्रेस किया गया, लेकिन उसके बाद वे गायब हो गए.
ये भी पढ़ें: योजना बंद करने का सबसे आसान तरीका-करप्शन का आरोप लगा दो: सौरभ भारद्वाज
7 जुलाई को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि आरोपी शालीमार पैलेस, बुराड़ी की तरफ आने वाले हैं. पुलिस टीम ने तुरंत जाल बिछाया और दो लड़कों को चोरी की मोटरसाइकिल पर आते देखा. पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की. हालांकि, टीम ने दोनों को दबोच लिया. इनकी पहचान 19 वर्षीय शुभम कुमार उर्फ रैपर और एक 14 वर्षीय बाल अपराधी के रूप में हुई. इनकी गिरफ्तारी के बाद जांच आगे बढ़ी.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने तीसरे बाल अपराधी साथी के साथ मिलकर 4-5 जुलाई की रात को बुराड़ी के बी-ब्लॉक, संत नगर से मोटरसाइकिल चोरी की थी. उन्होंने अपने सरगना अनुज कुमार उर्फ कबाड़ी के साथ मिलकर कई और दोपहिया वाहनों की चोरी में भी अपनी संलिप्तता कबूल की. इनकी निशानदेही पर बुराड़ी की गड्डा कॉलोनी के पास से 6 और चोरी की गई दो पहिया गाड़ियां (4 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी) बरामद की गईं.
इनपुट: नसीम अहमद